(अजय पाल)Rajnath Singh Performed Shastra Puja in Tawang: विजयदशमी के अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को अरुणाचल प्रदेश के तवांग में एक अग्रिम सैन्य स्थल पर सेना के जवानों के साथ दशहरा मनाया.इस अवसर पर रक्षा मंत्री ने शस्त्र पूजा भी की.राजनाथ सिंह ने वास्तविक नियंत्रण रेखा एलएसी के पास सैनिकों के साथ दशहरा मनाया।
Read also-दिल्ली में वायु गुणवत्ता “खराब” श्रेणी में दर्ज की गई
शस्त्र पूजा की –आपको बता दे कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पिछले कई वर्षों से दशहरा के अवसर पर शस्त्र पूजा’ करते रहे हैं.राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार में वह जब केंद्रीय गृह मंत्री थे तब भी वह आज के दिन ‘शस्त्र पूजा’किया करते थे।
रक्षा मंत्री ने किया अग्रिम चौकियों का निरीक्षण – रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जवानों के संबोधित करते हुए कहा आप कठिन परिस्थितियों में जिस तरह बॉर्डर की रक्षा व सुरक्षा कर रहे है उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए उतना कम है। उन्होंने कहा देशवासियों को आप पर गर्व है आपकी वजह से देश सुरक्षित है।शस्त्र पूजन करने के बाद के तवांग में सैनिकों से राजनाथ सिंह ने कहा दशहरा बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है.उन्होंने सशस्त्र बलों के बहादुर जवानों की ‘धार्मिकता और धर्म’ को विजयदशमी के त्यौहार के लोकाचार का जीवंत प्रमाण बताया।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
