न्यूजीलैंड की टीम ने धर्मगुरु दलाई लामा से की मुलाकात

World Cup 2023:न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने मंगलवार को हिमाचल के मैक्लोडगंज में 14वें दलाई लामा से मुलाकात की।कीवी टीम अपना अगला विश्व कप मैच 27 अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के धर्मशाला स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी। इस मुकाबले के लिए न्यूजीलैंड टीम हिमाचल पहुंच चुकी।एचपीसीए ने दलाई लामा से न्यूजीलैंड टीम की मुलाकात की व्यवस्था की। दरअसल कीवी खिलाड़ियों ने धर्म गुरू से मिलने की इच्छा जताई थी।न्यूजीलैंड की टीम अपने पांच में से चार मैच जीतकर आईसीसी विश्व कप टैली में दूसरे स्थान पर है।

Read also-रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तवांग में की शस्त्र पूजा, जवानों से बोले ‘देश को आप पर गर्व

हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के निदेशक संजय शर्मा ने बताया अब बहुत दिनों से न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम जब से धर्मशाला पहुंची थी, इनकी इच्छा थी कि हिस ह़ॉलिनेस दलाई लामा जी के दर्शन करें,उनके आशीर्वाद लें।आज यहां पर सभी टीम मेंबर्स जो हैं इनके वो आए हैं और दलाई लामा जी से मुलाकात करी है और उनका आशीर्वाद लिया है।और यहां पर मॉनेस्ट्री जो है,वहां भी ये गए हैं। और बहुत आनंद जो है पूरी टीम ने,अपने परिवारों के साथ जो आए हैं, उन्होंने लिया है।( Source PTI )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *