Cyclone Michong: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को तमिलनाडु में बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया और बाद में चेन्नई में मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन के साथ बैठक की।स्टालिन के साथ मीडिया को संबोधित करते हुए, राजनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री मौजूदा संकट की व्यक्तिगत रूप से निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने गृह मंत्रालय को तमिलनाडु राज्य आपदा राज्य कोष में 450 करोड़ रुपये जारी करने का निर्देश दिया है।तमिलनाडु सरकार ने चक्रवात मिचौंग से हुई तबाही के बाद राहत के तौर पर केंद्र से 5,000 करोड़ रुपये की मांग की थी।
Read also-सीएम रेवंत रेड्डी के साथ 11 मंत्रियों ने ली शपथ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्तमान संकट की प्रतिक्रिया की व्यक्तिगत रूप से निगरानी कर रहे हैं और उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री स्टालिन से इस बारे में बात की है। प्रधानमंत्री ने केंद्रीय गृह मंत्री और कैबिनेट सचिव से तमिलनाडु के लोगों की सहायता के लिए सभी आवश्यक मानव और भौतिक संसाधनों को तैनात करने को कहा है।’प्रधानमंत्री ने गृह मंत्रालय को तमिलनाडु राज्य आपदा राज्य कोष के लिए 450 करोड़ रुपये की दूसरी किस्त जारी करने का निर्देश दिया है।
( Source PTI )
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

