Delhi: दिल्ली के बुराड़ी विधानसभा क्षेत्र से एक ऐसी तस्वीर सामने आ रही है जो चुनावी वादों और जमीनी हकीकत के बीच के बड़े अंतर को बयां करती है। यहां की कपिल विहार कॉलोनी में गंदगी का ऐसा अंबार लगा है कि स्थानीय लोगों का जीना मुहाल हो गया है। आलम यह है कि अपनी ही चुनी हुई पार्षद के खिलाफ अब जनता ने सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है.लोगों का आक्रोश इस लिए है कि सालों बाद नालियों की सफाई हुई और गंदगी करीब 15 दिनों से सड़क पर निकली हुई है पर उठाई नहीं जा रही। Delhi:
बुराड़ी के संत नगर वार्ड स्थित कपिल विहार कॉलोनी की हैं.यहां सड़कों किनारों पर कूड़े के ऊंचे-ऊंचे पहाड़ नजर आ रहे हैं.स्थानीय लोगों का आरोप है कि आम आदमी पार्टी की निगम पार्षद रूबी रावत को उन्होंने भारी बहुमत से जिताया था। लेकिन जीत के बाद से यहां नालों की सफाई की सुध लेने वाला कोई नहीं है. हैरानी की बात यह है कि वर्षों बाद एक बार नाले से गंदगी तो निकाली गई, लेकिन पिछले 15 दिनों से उस मलबे को गली में ही छोड़ दिया गया है.नतीजा यह है कि आधी गली बंद हो चुकी है।Delhi:
सड़ांध से बीमारी फैलने का डर है और लोगों का घर से निकलना दूभर हो गया है.स्थानीय निवासियों का कहना है हमने बड़े भरोसे के साथ रूबी रावत को वोट दिया था.लेकिन आज स्थिति ये है कि 15 दिन से कूड़ा सड़क पर पड़ा है। हम पार्षद के घर भी गए, लेकिन उन्होंने हमारी बात तक नहीं सुनी.उल्टा हमें अनदेखा कर दिया गया.शिकायतों के बाद भी कूड़ा जस का तस पड़ा ह. हार मानकर आज स्थानीय निवासियों और महिलाओं ने पार्षद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और विरोध प्रदर्शन किया।Delhi:
