दिल्ली: क्लासरूम निर्माण कार्य में ‘घोटाले’ को लेकर AAP नेता मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को ACB ने किया तलब

दिल्ली सरकार की एंटी करप्शन ब्रांच (ACB ) ने सरकारी विद्यालयों में कक्षाओं के निर्माण में कथित भ्रष्टाचार को लेकर आम आदमी पार्टी(AAP) के नेताओं मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को तलब किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को ये जानकारी दी। इस तरह से AAP के पूर्व मंत्रियों मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ती नजर आ रही हैं। ACB ने सत्येंद्र जैन को 6 जून और मनीष सिसोदिया को 9 जून को पूछताछ के लिए बुलाया है।

Read Also: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कर विधेयक को एलन मस्क ने ‘घृणित’ करार दिया

अधिकारी ने बताया कि सत्येंद्र जैन को छह जून को ACB के सामने पेश होने को कहा गया है जबकि मनीष सिसोदिया को नौ जून को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। दिल्ली सरकार के विद्यालयों में 12,000 से ज्यादा कक्षाओं या सेमी परमानेंट स्ट्रक्चर के निर्माण में 2,000 करोड़ रुपये की वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों के आधार पर 30 अप्रैल को ACB द्वारा एक एफआईआर किए जाने के बाद ये समन जारी किया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में पूर्ववर्ती ‘AAP’ सरकार में वित्त और शिक्षा विभाग संभालने वाले मनीष सिसोदिया और उस समय लोक निर्माण विभाग और दूसरे मंत्रालयों के प्रभारी रहे सत्येंद्र जैन से केंद्रीय सतर्कता आयोग (CVC) द्वारा चिह्नित कथित विसंगतियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

ACB मधुर वर्मा ने कहा, ‘‘CVC के मुख्य तकनीकी परीक्षक की रिपोर्ट ने परियोजना में कई विसंगतियों की ओर इशारा किया है। रिपोर्ट पर कथित तौर पर लगभग तीन साल तक कार्रवाई नहीं की गई।’’ उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 17-ए के तहत सक्षम प्राधिकारी से मंजूरी मिलने के बाद एफआईआर दर्ज की गई थी। भारतीय जनता पार्टी के नेताओं कपिल मिश्रा, हरीश खुराना और नीलकांत बख्शी ने 2019 में एसीबी में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें दिल्ली के तीन क्षेत्रों में कक्षाओं के निर्माण में गंभीर वित्तीय अनियमितताओं का आरोप लगाया गया था।

Read Also: 50 डिग्री सेल्सियस की गर्मी का सामना कर BSF के जवान भारत-पाकिस्तान सीमा पर दे रहे हैं पहरा

शिकायत के अनुसार, प्रति कक्षा औसत लागत 24.86 लाख रुपये बताई गयी थी – जो समान संरचनाओं के लिए अनुमानित पांच लाख रुपये की लागत से काफी ज्यादा थी। अधिकारियों ने कहा कि वर्तमान में जांच जारी है और इसके निष्कर्षों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *