Delhi Air Pollution : दिल्ली-एनसीआर एक बार फिर जहरीली हवा की चपेट में है।रविवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स ‘गंभीर’ श्रेणी में चला गया।रविवार सुबह राष्ट्रीय राजधानी में घना कोहरा छाया रहा। रोहिणी में एक्यूआई 499, आनंद विहार में 491, चांदनी चौक में (462), वजीरपुर में (493) और आईटीओ में (482), बावना में (495), नरेला में (489), मुंडका में (486), पटपड़गंज में (483) और नेहरू नगर में (480) दर्ज किया गया।ग्रेप-तीन लागू होने के दौरान दिल्ली में पुराने डीजल मालवाहक वाहनों पर भी रोक है, जबकि क्लास पांच तक के स्कूल हाइब्रिड मोड में शिफ्ट हो गए हैं।Delhi Air Pollution Delhi Air Pollution
Read also- ब्राउन विश्वविद्यालय में गोलीबारी में दो लोगों की मौत,8 घायल, हमलावर की तलाश जारी
प्रदूषण से कहां कैसा हाल- रविवार सुबह दिल्ली में कई निगरानी स्टेशनों में वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में देखी गई। आनंद विहार और गाजीपुर इलाके के आसपास सबसे अधिक एक्यूआई 491 दर्ज किया गया। वहीं नेशनल हाईवे-24 के पास पटपड़गंज में एक्यूआई 488, आईटीओ इलाके में 484, कनॉट प्लेस और इंडिया गेट के आसपास एक्यूआई 483. एम्स के पास 484 और दिल्ली एयरपोर्ट के पास एक्यूआई 411 के साथ गंभीर कैटेगरी में दर्ज किया गया।
Read also-ब्राउन विश्वविद्यालय में गोलीबारी में दो लोगों की मौत,8 घायल, हमलावर की तलाश जारी
दिल्ली के स्कूलों में ‘हाइब्रिड’ क्लारों लगाने के आदेश-दिल्ली शिक्षा निदेशालय (Delhi Air Pollution) ने शनिवार को एनसीआर में बिगड़ती वायु गुणवत्ता के मद्देनजर सभी स्कूलों क्लास 7वीं और 11वीं क्लास तक के विद्यार्थियों के लिए डाइब्रिड मोड में क्लासें बलाने का निर्देश दिया है।हाइब्रिड मोड से आशय ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों प्रकार से कक्षाएं संचालित करने से है।Delhi Air Pollution Delhi Air Pollution
