Farmers Strike: शिमला सेब किसान संघ ने ऐलान किया है कि वो सेब के आयात शुल्क में प्रस्तावित कटौती के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगा। उसका कहना है कि इससे राज्य की उपज से होने वाली आय प्रभावित होगी।राजनीतिक दल, केंद्र सरकार और ट्रंप प्रशासन द्वारा आयातित सेब पर टैरिफ कम करने के लिए प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते का भी विरोध कर रहे हैं...Farmers Strike
Read also- ऑपरेशन सिंधु जारी ,ईरान से भारतीयों की हुई एक और सफल वापसी
शिमला में सेब उत्पादकों की एक बैठक में शामिल हुए जम्मू कश्मीर के सीपीआई (एम) नेता यूसुफ तारिगामी ने कहा कि ट्रंप के दबाव के कारण लगाए गए आयात में कटौती के कारण उनके राज्य और हिमाचल प्रदेश के लाखों सेब उत्पादक पीड़ित हैं।
Read also- केंद्र में मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा, “पिछले 11 वर्षों में प्रौद्योगिकी भारत की विकास गाथा का इंजन बनी
2023 में सेब पर आयात शुल्क 70 प्रतिशत से घटाकर 50 प्रतिशत कर दिया गया। हिमाचल प्रदेश के किसानों का कहना है कि पिछले सेब सीजन के दौरान इससे काफी नुकसान हुआ। ऐतिहासिक रूप से, उच्च टैरिफ ने आयात को सीमित करने में मदद की है।