Delhi: ईरान में अशांति के बीच भारतीय नागरिक स्वदेश लौटे, परिवार में खुशी की लहर

Delhi: 

Delhi:  निगाहें बस दरवाजे पर टिकी थीं… किसी अपने की एक झलक पाने का बेसब्री से इंतजार था। दरअसल ये वो लोग थे जिनके ईरान में फंसे रिश्तेदार शनिवार सुबह वतन लौट आए। इन दिनों ईरान में फैली अशांति के बाद हालात बदले हुए हैं, इंटरनेट पर भी रोक लगा दी गई है।Delhi: 

Read Also:Kerala: वायनाड में नाबालिग लड़की पर तेजाब फेकने से मची सनसनी, आरोपी गिरफ्तार

अपने प्रियजनों को लेने एयरपोर्ट आए लोगों ने कहा कि भारतीय दूतावास ने तेहरान में फंसे हुए भारतीयों की मदद के लिए काफी कोशिशें की जो सराहनीय हैं।कुछ लोगों के अनुसार, ईरान में भारतीय दूतावास ने लगातार अपने नागरिकों से संपर्क बनाए रखा और उन्हें सुरक्षित महसूस करवाया गया। भारत सरकार ने इस हफ्ते की शुरुआत में ईरान गए अपने छात्रों, तीर्थयात्रियों, कारोबारियों और पर्यटकों से जल्दी वहां से निकलने के लिए कहा था।Delhi: 

Read Also: Haryana: सरकार द्वारा प्री बजट में मांगे सुझावों पर चरखी दादरी के दुकानदारों ने दिए कई सुझाव

ईरान में मौजूद भारतीय नागरिकों को राजनीतिक उथल-पुथल और बढ़ती हिंसा को देखते हुए फौरन देश छोड़ने की सलाह दी गई है।तेहरान स्थित भारतीय दूतावास ने बुधवार को जारी एक सलाह में भारतीयों को वाणिज्यिक उड़ानों सहित उपलब्ध परिवहन साधनों के जरिए देश छोड़ने की सलाह दी है।इसके साथ ही दूतावास ने भारतीय मूल के लोगों से सावधानी बरतने, प्रदर्शनों या रैलियों वाले इलाकों से दूर रहने, ईरान में भारतीय दूतावास के संपर्क में रहने और किसी भी घटनाक्रम के लिए स्थानीय मीडिया पर नजर रखने की भी अपील की गई है।

इसमें आगे कहा गया है, “ईरान में मौजूद सभी भारतीय नागरिकों से अपील है कि वे अपने पासपोर्ट और पहचान पत्र सहित यात्रा और आव्रजन संबंधी दस्तावेज अपने पास तैयार रखें।इस संबंध में किसी भी सहायता के लिए वे भारतीय दूतावास से संपर्क कर सकते हैं।”दूतावास ने भारतीय नागरिकों को फोन नंबरों +989128109115; +989128109109; +989128109102; +989932179359 पर आपातकालीन हालात में संपर्क करने के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *