Delhi: भारतीय बौद्ध संघ के सदस्यों ने शुक्रवार यानी की आज 28 मार्च की सुबह दिल्ली में उन साइनबोर्डों पर काला स्प्रे किया, जिन पर मुगल नाम लिखे हुए हैं। भारतीय बौद्ध संघ के अध्यक्ष भंते डॉ. संघप्रिय राहुल ने खुद अकबर रोड साइनबोर्ड पर काला स्प्रे किया और उसके ऊपर ‘महर्षि वाल्मीकि मार्ग’ का पोस्टर लगाया।
Read Also: मां बनी काल! अपने ही बच्चों को खिला दिया जहर, फिर…
पीटीआई वीडियो से राहुल ने कहा कि आज हमने मुगल नामों वाले अधिकांश साइनबोर्ड को मिटा दिया है। हमने उन सभी का नाम बदल दिया है। शाहजहां रोड का नाम बदलकर ‘वीर सावरकर मार्ग’, तुगलक रोड का नाम बदलकर ‘अहिल्या बाई मार्ग’ और अकबर रोड का नाम बदलकर ‘महर्षि वाल्मीकि मार्ग’ कर दिया जाना चाहिए। इसके अलावा हुमायूं रोड के साइनबोर्ड पर ‘बाला साहिब ठाकरे मार्ग’ लिखा जाए। मैं प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से आग्रह करना चाहता हूं कि वे साइनबोर्ड से मुगल नाम हटा दें।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter