नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नगर निगम की तरफ से अतिक्रमण के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। इसी कड़ी में आज 12 मई को मदनपुर खादर, रोहिणी सेक्टर 11 और में केएन काटजू मार्ग, पटेल नगर और करोल बाग में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी है। वहीं आज ही साउथ दिल्ली के इस्कॉन टेंपल के आसपास के अतिक्रमण पर कार्रवाई होनी थी, जिसके लिए MCD ने दिल्ली पुलिस से अतिरिक्त फोर्स मांगी, लेकिन इस्कॉन मंदिर इलाके में पुलिस फोर्स न मिलने से कार्रवाई नही हो सकी।
बीजेपी और आप आई आमने-सामने
वहीं दक्षिण दिल्ली नगर निगम की ओर से अतिक्रमण के खिलाफ बीजेपी और आम आदमी पार्टी आमने-सामने है। आप के नेता बीजेपी पर डिमोलिशन की आड़ में गरीबों से पैसे लेने और ना देने पर मकान तोड़ने का आरोप लगा रहे हैं। वहीं दक्षिण दिल्ली नगर निगम के सेन्ट्रल जोन के अध्यक्ष राजपाल ने कहा है कि अतिक्रमण के खिलाफ डिमोलिशन की कार्रवाई जारी रहेगी और उसे रोकने के लिए जो कोशिश करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई जाएगी।
Read Also – दिल्ली: हंगामें के बीच आज इन इलाकों में चला बुलडोजर, इस्कॉन मंदिर इलाके में कार्रवाई टली
आज इन इलाकों में चले बुलडोजर
आपको बता दें कि, इन दिनों राजधानी दिल्ली में लगातार अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम की कार्रवाई जारी है। बता दें कि, आज यानी गुरुवार को मदनपुर खादर, रोहिणी सेक्टर 11 और में केएन काटजू मार्ग, पटेल नगर और करोल बाग समेत पटेल नगर के प्रम नगर में भी बुलडोजर चला। वहीं इसके पहले बुधवार को द्वारका और लोधा रोड पर एमसीडी ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। वहीं बीते दिन बुलडोजर एक्शन सीलमपुर में भी होना था, लेकिन पुलिसबल न मिल पाने की वजह से नगर निगम ने इसे टाल दिया था।
अमानतुल्लाह खान ने बीजेपी पर लगाया रिश्वतखोरी का आरोप
दिल्ली में आज यानी गुरुवार को अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई चल रही है। लेकिन सबसे ज्यादा विवाद दक्षिण दिल्ली के मदनपुर खादर में देखने को मिला। यहां अतिक्रमण के खिलाफ चल रही कार्रवाई को रुकवाने के लिए ओखला से आप विधायक अमानतुल्लाह खान पहुंच गए हैं। उन्होंने डिमोलिशन की कार्रवाई पर बीजेपी पर रिश्वतखोरी का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि गरीबों का मकान तोड़ने के खिलाफ हैं। अगर उनके जेल जाने से लोगों के घर बच जाते हैं तो वो इसके लिए जेल जाने को भी तैयार हैं। उत्तरी दिल्ली नगर निगम की ओर से रोहिणी में अतिक्रमण हटाने के लिए डिमोलिशन की कार्रवाई शुरू हो गई है।
पैरामिलिट्री फोर्स ने संभाला मोर्चा
आपको बता दें कि, राजधानी दिल्ली के मदनपुर खादर इलाके में बुलडोजर एक्शन के दौरान बवाल बढ़ गया और कार्रवाई करने पहुंची MCD की टीम और सुरक्षाबलों पर स्थानीय लोगों ने पथराव कर दिया। वहीं भीड़ को खदेड़ने के लिए मजबूरन पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। वहीं इस दौरान धरने पर बैठे आप विधायक अमानतुल्लाह खान के चलते वहां स्थिति काफी तनावपूर्ण हो गया। जिसके बाद आप विधायक को हिरासत में ले लिया गया। फिलहाल इलाके में का मोर्चा पैरामिलिट्री फोर्स ने संभाल लिया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

