( सत्यम कुशवाह )- Delhi Crime: देश की राजधानी दिल्ली में भी अपराध चरम पर हैं। शुक्रवार को दक्षिणी दिल्ली के मालवीय नगर में ऑरबिंदो कॉलेज के पास एक 25 वर्षीय लड़की का शव मिला है। इस हत्याकांड को अंजाम देने वाला आरोपी भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है और दिल्ली पुलिस के द्वारा आगे की जांच जारी है। Delhi Crime…
देश की राजधानी में हुई इस वारदात पर साउथ दिल्ली की डीसीपी चंदन चौधरी ने बताया कि हमें सूचना मिली है कि दक्षिणी दिल्ली के मालवीय नगर में ऑरबिंदो कॉलेज के पास एक 25 वर्षीय लड़की का शव मिला है। उसके शव के पास एक लोहे की रॉड भी पड़ी मिली है। शुरुआती जांच के मुताबिक लग रहा है कि लड़की पर रॉड से हमला किया गया है, आगे की जांच फिलहाल जारी है।
Read Also: Delhi Crime News: डाबड़ी इलाके में एक महिला की गोली मारकर हत्या, आरोपी ने खुद भी की आत्महत्या, जानें वजह
इसके साथ ही डीसीपी चंदन चौधरी ने इस घटना पर कहा कि घटना पार्क के अंदर की है। मृतक एक कॉलेज की छात्रा है। वह अपनी सहेली के साथ पार्क में आई थी। मृतक के सिर पर चोट के निशान हैं। पूरा मामला मूल रूप से प्रेम प्रसंग और शादी से इनकार का है। पीड़िता (22 साल) और आरोपी (28 साल) मौसेरा भाई-बहन हैं। लड़का बेरोजगार था इसलिए मृतक के परिवार ने लड़के को शादी के लिए मना कर दिया था, इसके बाद लड़की ने उससे बात करना बंद कर दिया था, जिसके बाद लड़का मानसिक रूप से परेशान हो गया था। इसलिए उसने आज यह संगीन अपराध किया। वह एक डिलीवरी बॉय के रूप में काम करता था और जानता था कि लड़की कहां कोचिंग ले रही है।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक मालवीय नगर हत्याकांड मामले में इस वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी का नाम इरफान है और आगे की जांच जारी है।
डाबड़ी और मालवीय नगर की इन दो घटनाओं पर दिल्ली महिला आयोग (DCW) प्रमुख स्वाति मालीवाल ने कहा है कि दिल्ली में कानून व्यवस्था की स्थिति चरमरा गई है। आज दो घटनाएं हुईं- डाबड़ी में एक लड़की को गोली मार दी गई और दूसरी घटना अरबिंदो कॉलेज के पास हुई जहां एक अन्य महिला की लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मैं केंद्र सरकार से अपील करती हूं कि दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक बैठक बुलाई जाए। डीसीडब्ल्यू इन घटनाओं का संज्ञान ले रहा है और हम इसके लिए नोटिस जारी कर रहे हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
