मंगल ग्रह पर ‘मकड़ियों की फौज’! ESA की इस तस्वीर ने दुनिया को किया हैरान

spiders, mars, spiders on mars, ESA, ExoMars Orbiter, European Space Agency, Mars Spiders, ExoMars Trace Gas Orbiter, मकड़ियां, मंगल ग्रह, यूरोपियन स्पेस एजेंसी"

Spiders from Mars- दुनिया में कुछ चीजें बड़ी ही अजीबोगरीब होती हैं जिसे सुनते ही लोगों के होश उड़ जाते हैं.इन दिनों मंगल ग्रह की खबर चर्चाओं में हैं.यूरोपीय स्‍पेस एजेंसी ने हाल में मंगल ग्रह की एक तस्‍वीर दिखाई. जिसे देखकर सबके होश उड़ गए.आपको बता दि कि इस तस्वीर को देखकर ऐसा लग रहा हैं जैसे मंगल ग्रह की सतह पर मकड़ियों के झुंड रेंग रहा है.ESA के मार्स एक्सप्रेस स्‍पेसक्राफ्ट ने इंका सिटी नाम की संरचना के पास यह चीज कैमरे में कैद की। एक प्रेस रिलीज में ईएसए ने लिखा कि उसने मंगल के दक्षिणी ध्रुवीय इलाके में बिखरे मकड़‍ियों के निशान ट्रेस किए हैं।

Read also- Khandwa Train Accident- बिना इंजन के ही चल पड़ी मालगाड़ी,5 डिब्बे पटरी से उतरे

मंगल ग्रह पर मकड़ियां कैसे पहुंच गईं?- आम लोग यह फोटो देख कर हैरान हो जाएंगे कि जिस ग्रह पर जीवन संभव नहीं है, वहां पर मकड़ियां कैसे पहुंच गईं? क्या ये कोई एलियन प्रजाति के जीव हैं, जो मंगल ग्रह पर रहते हैं. फोटो सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुई. जांच के बाद वैज्ञानिकों ने जो खुलासा किया वो और भी ज्यादा हैरान करने वाला है

Read also- 

क्या है सच्ची कहानी – सच्ची कहानी ये है कि वंसत के मौसम में जब सूरज की किरणें मंगल ग्रह के दक्षिणी ध्रुव पर पड़ती हैं तो वो सर्दियों के मौसम में जमा हुई कार्बन डाईऑक्साइड इस तरह की मकडियों जैसा जैसा आकार ले लेती हैं. सूरज की रोशनी कार्बन डाईऑक्साइड की निचली परत को पिघलाती है, तो ऊपर की परतें इस तरह से आकृतियां बनाती हैं, जैसे मकड़ी हो. हर साल सर्दियों के बाद दिखती हैं मंगल पर ये ‘मकड़ियां”

Read also- UK Board Result 2024: हाई स्कूल और इंटर के छात्रों का खत्म हुआ इंतजार! इस Link uaresults.nic.in पर जाकर देखे अपना रिजल्ट

एक्सोमार्स ऑर्बिटर के अलावा मार्स एक्सप्रेस ने भी ली थी फोटो- पहली बार इस तरह की तस्वीर 4 अक्टूबर 2020 में ली गई थी. उसके बाद से लगातार हर साल ऐसी तस्वीर सामने आती रहती है. ये आमतौर पर मंगल ग्रह के कॉर्डिनेट 323°E/75°S पर दिखाई देती हैं. एक्सोमार्स के अलावा यूरोपियन स्पेस एजेंसी के मार्स एक्सप्रेस स्पेसक्राफ्ट ने भी ऐसी तस्वीरें ली थीं.

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *