Delhi Crime: दिल्ली के नेब सराय इलाके में एक ही परिवार के तीन लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। जानकारी के मुताबिक, घर में घुसकर दंपती और उनकी बेटी की हत्या की गई है। मृतकों की पहचान 55 साल के राजेश और उनकी पत्नी कोमल जिनकी उम्र 47 साल है और बेटी कविता उम्र 23 साल के रूप में हुई है।
Read Also: नडियाद में अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेसवे पर ट्रक और कार की टक्कर, 3 लोगों की मौत
पुलिस ने बताया कि सुबह पांच बजे बेटा मॉर्निंग वॉक पर गया था और घर लौटा तो देखा कि तीनों की हत्या हो गई है। आम आदमी पार्टी विधायक प्रकाश जारवाल ने पीटीआई वीडियो को बताया कि जिस व्यक्ति की हत्या की गई वो एक गार्ड था। तीनों की हत्या सुबह करीब पांच बजे की गई। पुलिस ने जानकारी दी कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। AAP विधायक प्रकाश जारवाल ने बताया कि जिनका मर्डर हुआ है वो खुद गार्ड थे और उनकी वाइफ का मर्डर हुआ है उनकी बेटी जो 23 साल की थी वो पढ़ाई करती थी। परिवार के तीन जनों का रात को 5 बजे चाकू गर्दन में घोप कर मर्डर कर दिया।
