(प्रणय शर्मा): दिल्ली के डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने एक बार फिर पत्र लिखकर एलजी विनय सक्सेना पर हमला बोला है। मनीष सिसोदिया ने एलजी विनय सक्सेना के उस पत्र का जवाब दिया है, जिसमें शिक्षा विभाग को लेकर कई सवाल खड़े किए थे। दिल्ली की केजरीवाल सरकार और उपराज्यपाल विनय सक्सेना के बीच चल रही तकरार खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। शनिवार को दिल्ली सरकार में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने एक और पत्र लिखकर एलजी पर हमला बोला। मनीष सिसोदिया ने अपने पत्र में शिक्षा विभाग पर उठे सवालों का पलटवार किया है।
दरअसल एलजी विनय सक्सेना के द्वारा हाल ही में शिक्षा विभाग के मुद्दे को लेकर दिल्ली सरकार को एक पत्र लिखा गया था। मनीष सिसोदिया ने इस पत्र में एलजी विनय सक्सेना को कानून व्यवस्था ठीक करने की नसीहत दी है। साथ ही में उन्होंने उन आरोपों का भी खंडन किया है जो पत्र के जरिए एलजी विनय सक्सेना ने लगाए थे। इस मुद्दे को लेकर आप नेता सौरभ भारद्वाज ने भी आज एलजी पर हमला बोला है।
आम आदमी पार्टी लगातार यह आरोप लगा रही है कि एलजी के द्वारा सरकारी कामों को रोकने का लगातार काम किया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ विपक्ष में बैठी बीजेपी ने इन आरोपों पर पलटवार किया है। बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली सरकार की कार्यशैली पर ही सवाल खड़े किए हैं। मनोज तिवारी ने कहा है कि दिल्ली की जनता समझदार है, वह सब समझती है कि आखिर जनता का हित कौन चाहता है और कौन नहीं।
Read also: राम रहीम को मिली 40 दिन की पैरोल का रामचंद्र छत्रपति के बेटे ने किया विरोध
दिल्ली सरकार के शिक्षकों की फिनलैंड यात्रा को लेकर दिल्ली सरकार और एलजी के बीच में तकरार खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। हाल ही में विधानसभा सत्र के दौरान भी इस मुद्दे को लेकर खूब हंगामा देखने को मिला था। देखने वाली बात यही होगी कि आने वाले समय में इस मुद्दे पर विवाद आखिर कब खत्म होता है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
