Delhi DTC Bus Tire Burst : दिल्ली के महिपालपुर में ब्लास्ट, DTC बस का टायर फटने से लोगों में दहशत

Delhi DTC Bus Tire Burst, Lal Quila Metro Station Closed, Delhi Blast,Delhi Car Blast,Delhi Red Fort Blast,Delhi News,DMRC,Delhi Metro,Lal Quila Metro Station Closed,Metro Station Closed,DMRC Lal Quila Metro Station Closed,lal quila metro station, दिल्ली News,

Delhi DTC Bus Tire Burst : दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के महिपालपुर इलाके में गुरुवार को एक बस का टायर फटने  की तेज आवाज से स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई। अधिकारियों ने ये जानकारी दी।सोमवार शाम को भारी भीड़भाड़ वाले लाल किला क्षेत्र में हुए जोरदार विस्फोट की घटना के बाद टायर फटने की जोरदार आवाज ने लोगों की चिंता बढ़ा दी।

Read also- Russia Ukraine War : देश में भ्रष्टाचार के बढ़ते मामलों के बीच कई बड़े मंत्रियों ने इस्तीफा दिया

लाल किले के पास हुए विस्फोट में 13 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हुए हैं।दिल्ली अग्निशमन सेवा ने बताया कि सुबह नौ बजकर 19 मिनट पर सूचना मिली कि महिपालपुर में रेडिसन के पास एक धमाके जैसी तेज आवाज सुनाई दी है, जिसके बाद दमकल की तीन गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।अधिकारियों को गहन जांच के बाद भी घटनास्थल पर कुछ नहीं मिला।

Read also- Lal Quila Metro Station Closed: लाल किला मेट्रो स्टेशन अगली सूचना तक बंद रहेगा

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पश्चिम) अमित गोयल ने बताया, “फोन करने वाले से संपर्क किया गया और उसने बताया कि जब वह गुरुग्राम जा रहा था, तभी तेज आवाज सुनाई दी। हमने जांच-पड़ताल की और कुछ नहीं मिला।”उन्होंने बताया, “स्थानीय लोगों से पूछताछ के दौरान एक गार्ड ने बताया कि धौला कुआं जा रही डीटीसी की एक बस का पिछला टायर फट गया था और उसी से यह आवाज आई.अधिकारी ने बताया कि स्थिति सामान्य है और चिंता की कोई बात नहीं है।Delhi DTC Bus Tire Burst

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *