Delhi Election 2025: विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा जोरों पर हैं. हर तरफ चुनाव पर बहस हो रही है. राजनीतिक पार्टी जनता को रिझाने के वादे कर रहे है. लोगों को रिझाने के लिए राजनीतिक पार्टियों ने कई गारंटियों की घोषणा भी कर दी है. कांग्रेस ने आज यानी 16 जनवरी को एक और गारंटी का दावा किया है। कांग्रेस ने दावा किया कि आप की 200 यूनिट के मुकाबले कांग्रेस फ्री बिजली योजना के तहत लोगों को 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी.
Read also- कांग्रेस नेता शमशेर सिंह गोगी का हुड्डा पर वार, कहा- हारे और लंगड़े घोड़ो पर कोई भी दांव नही लगाता
कांग्रेस ने महंगाई मुक्ति योजना के तहत 500 रुपये में सिलेंडर मिलेगा और साथ में राशन किट भी फ्री दी जाएगी। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान तेलंगाना के सीएम रेमंत रेड्डी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए एक साथ कांग्रेस की चौथी और पांचवीं गारंटी दी।
Read also- बीआरएस नेता के. टी. आर. पूछताछ के लिए ईडी के सामने हुए पेश
कहा कि अगर दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बनी तो दिल्ली वासियों को 400 यूनिट तक बिजली के उपयोग का कोई पैसा नहीं देना होगा। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी काजी निजामुद्दीन और प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव सहित अन्य नेता भी मौजूद रहे.Delhi Election 2025
