Delhi: दिल्ली में मंगलवार को भी गर्मी का प्रकोप जारी रहा, कुछ हिस्सों में पारा 50 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया। राजस्थान से आने वाली गर्म हवाओं और धूप की वजह से दिल्ली के बाहरी इलाकों में तापमान बढ़ा । मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में अगले कुछ दिन भीषण गर्मी रहेगी।
सफदरजंग शहर की मानक वेधशाला में सबसे अधिक तापमान 45.8 डिग्री सेल्सियस था । जो सामान्य से पांच डिग्री अधिक था। शहरों से बाहर नरेला और मुंगेशपुर में पारा 49.9 डिग्री सेल्सियस था, जो सामान्य से नौ डिग्री अधिक था । नजफगढ़ में 49.8 डिग्री सेल्सियस था । जबकि पीतमपुरा और पूसा में 48.5 डिग्री सेल्सियस था। नजफगढ़ में कई कारणों से तापमान तेजी से बढ़ रहा है ।
Read Also: Delhi Weather: इंसान ही नहीं जानवर भी परेशान, गर्मी से बचाव के लिए जू में किए गए खास इंतजाम
मौसम विभाग के रीजनल हेड कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया। कि बाहरी इलाके राजस्थान से आने वाली गर्म हवाओं से पहले प्रभावित हुए हैं। Delhi के कुछ हिस्से खास तौर पर इन गर्म हवाओं के जल्दी आने के प्रति संवेदनशील हैं। जिससे पहले से ही गंभीर स्थिति और खराब हो रही है । उन्होंने कहा। गर्म हवाएं मुंगेशपुर, नरेला और नजफगढ़ में सबसे पहले आती हैं।
आईएमडी ने बताया कि दिल्ली रिज में 47.5 डिग्री सेल्सियस और आया नगर में 47.6 डिग्री सेल्सियस का तापमान दर्ज किया गया था । इन दोनों स्थानों पर सर्वाधिक तापमान दर्ज किया गया था। अगले दो दिनों की भारी गर्मी की वजह से शहर में “रेड अलर्ट” जारी किया गया है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में Delhi के कई हिस्सों में भारी गर्मी और तेज हवाओं का अनुमान लगाया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
