(आकाश शर्मा)- GHAZIABAD BREAKING- गाजियाबाद नगर निगम को पिछले कई दिनो से मोरटा स्थित गार्बेज फैक्टरी में दिल्ली MCD के ट्रको से कूडा डालने की शिकायत मिल रही थी। महापौर सुनीता दयाल ने दिल्ली MCD के नौ ट्रक पकड़े। इस मामले पर महापौर ने FIR दर्ज कराई।
गाजियाबाद की सुनीता दयाल महापौर ने बताया कि पिछले काफी समय से उन्हें शिकायत मिल रही थी कि दिल्ली का कूड़ा गाजियाबाद में डंप किया जा रहा है। शुक्रवार को नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एमके सिंह और पार्षद राजीव शर्मा के साथ फैक्टरी का निरीक्षण किया। तो पता चला कि दिल्ली का कूड़ा पास में मोरटा गार्बेज फैक्टरी में ही डंप किया जा रहा है। राजनगर एक्सटेंशन में दिल्ली MCD के तीन डंपर मोरटा कूड़ा ले जाते दिखे।
पाइप लाइन चौकी के पास मकरेड़ा के पास MCD के छह ट्रक मिले। महापौर सुनीता दयाल ने दिल्ली MCD के नौ ट्रक पकड़े हैं। तीन ट्रकों को नंदग्राम थाने और छह ट्रक पाइपलाइन पुलिस चौकी पर जब्त किया गया है।
Read also-साउथ सुपरस्टार राम चरण और पत्नी उपासना के घर हुआ बेटी का नामकरण, जानिए क्या रखा नाम, उसका मतलब
महापौर ने केजरीवाल पर कसा तंज, नहीं बनने देंगे गाजीपुर
सुनीता दयाल ने केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि हम मोरटा को दिल्ली का गाजीपुर नही बनने देंगे। हम कडी कार्यवाही करेंगे। और दिल्ली का यह कूड़ा वापस करेंगे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
