गाजियाबाद में हो रहा था दिल्ली कूडा डंप, महापौर ने पकड़े दिल्ली MCD के 9 ट्रक

(आकाश शर्मा)- GHAZIABAD BREAKING- गाजियाबाद नगर निगम को पिछले कई दिनो से मोरटा स्थित गार्बेज फैक्टरी में दिल्ली MCD के ट्रको से कूडा डालने की शिकायत मिल रही थी। महापौर सुनीता दयाल ने दिल्ली MCD के नौ ट्रक पकड़े। इस मामले पर महापौर ने FIR दर्ज कराई।

गाजियाबाद की सुनीता दयाल महापौर ने बताया कि पिछले काफी समय से उन्हें शिकायत मिल रही थी कि दिल्ली का कूड़ा गाजियाबाद में डंप किया जा रहा है। शुक्रवार को नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एमके सिंह और पार्षद राजीव शर्मा के साथ फैक्टरी का निरीक्षण किया। तो पता चला कि दिल्ली का कूड़ा पास में मोरटा गार्बेज फैक्टरी में ही डंप किया जा रहा है। राजनगर एक्सटेंशन में दिल्ली MCD  के तीन डंपर मोरटा कूड़ा ले जाते दिखे।

ghaziabad mayor sunita dayal seize 9 trucks allege delhi solid waste dumped  inspection - गाजियाबाद में डंप हो रहा था दिल्ली का कूड़ा, मेयर ने जब्त किए 9  ट्रक; गाड़ी छोड़कर भागे ...
पाइप लाइन चौकी के पास मकरेड़ा के पास MCD के छह ट्रक मिले। महापौर सुनीता दयाल ने दिल्ली  MCD के नौ ट्रक पकड़े हैं। तीन ट्रकों को नंदग्राम थाने और छह ट्रक पाइपलाइन पुलिस चौकी पर जब्त किया गया है।

UP से पैसा लेकर दिल्ली के कूड़े का निस्तारण, गार्बेज फैक्ट्री संचालन कंपनी  पर FIR | Disposal of Delhi's garbage by taking money from UP, FIR on  Garbage Factory Operating Company -

Read also-साउथ सुपरस्टार राम चरण और पत्नी उपासना के घर हुआ बेटी का नामकरण, जानिए क्या रखा नाम, उसका मतलब

महापौर ने केजरीवाल पर कसा तंज, नहीं बनने देंगे गाजीपुर
सुनीता दयाल ने केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि हम मोरटा को दिल्ली का गाजीपुर नही बनने देंगे। हम कडी कार्यवाही करेंगे। और दिल्ली का यह कूड़ा वापस करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *