Delhi: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा है कि उनकी सरकार योग को देश की सांस्कृतिक विरासत के रूप में बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। गुरुवार 2 अक्टूबर को भारतीय योग संस्थान द्वारा आयोजित योग कार्यक्रम में गुप्ता ने कहा, दिल्ली सरकार ने छात्रों को शुरू से ही स्वास्थ्य, अनुशासन और जीवन में संतुलन की ओर बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु अपने स्कूली पाठ्यक्रम में ‘जीवन का विज्ञान’ को शामिल किया है।
Read Also: गायक जुबीन गर्ग की मौत के मामले में दो और लोग गिरफ्तार
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के अनुरूप, हम दिल्ली में योग को दैनिक जीवन का एक अभिन्न अंग बनाने के लिए काम कर रहे हैं। शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने कहा कि दिल्ली सरकार स्कूली बच्चों और योग संस्थान के बीच सहयोग के तरीकों पर विचार करेगी। उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली को विश्व की योग राजधानी बनाने के लिए भी काम किया जाएगा।