नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किसानों के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है। केजरीवाल ने कहा कि बारिश से बर्बाद हुई फसल का किसानों को दिल्ली सरकार द्वारा प्रति हेक्टेयर 50 हजार का मुआवजा दिया जाएगा।
किसानों की फसलें बे-मौसम बारिश से खराब होने पर केजरीवाल ने उन्हें आश्वासन देते हुए कहा कि आपको दुखी होने की जरूरत नहीं है, दिल्ली सरकार हमेशा की तरह आपके साथ है।
किसानों की फ़सलें बे-मौसम बारिश से ख़राब हो गई हैं। किसान दुखी हैं, आप दुखी मत हों। हमेशा की तरह सरकार आपके साथ है। बर्बाद हुई फ़सलों के लिए सरकार प्रति हेक्टेयर 50,000 रुपए मुआवज़ा देगी | LIVE https://t.co/WWscTFiYoj
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 20, 2021
केजरीवाल ने आगे कहा कि उन्होंने डीएम, एसडीएम को इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। जहां फसल बर्बाद हुई है वहां काम शुरू कर दिया गया है।
केजरीवाल ने विश्वास दिलाते हुए कहा कि 2 सप्ताह के अंदर सर्वे हो जाएगा और फिर अगले डेढ़ महीने के अंदर-अंदर मुआवजे की रकम दिल्ली के किसानों के खाते में डाल दी जाएगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
