दिल्ली, (साहिल संभारी): साइबर थाना पुलिस ने एक ऐसे गैंग का भंडाफोड़ किया है जो गैंग राजधानी में बैठकर मासूम लोगों के साथ लाखों रुपए की ठगी कर रहे थे। साइबर थाना पुलिस ने गैंग के किंगपिन समेत कुल 4 ठगबाजो को गिरफ्तार किया है। जिनका नाम आशीष, अंकित गुजराल,हिमांशु और फैजान है। दरअसल सुभाष नाम के शिकायतकर्ता ने पुलिस को शिकायत दी जिसमें बताया गया कि उसको एक निजी बैंक की तरफ से एक कॉल आया जिसमें कहा गया की आपका क्रेडिट कार्ड डीएक्टिवेट हो चुका है एक्टिवेट करने के लिए आपको एक लिंक भेजेंगे जिस लिंक पर आपको क्लिक करना है। पीड़ित ने लिंक पर क्लिक करते ही बैंक खाते से 37,420 रुपए कम हो गए। पुलिस ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
Read Also – चरखी दादरी: अग्निपथ योजना के खिलाफ सडक़ों पर उतरे युवा, रोड जाम किया
पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि पहले उन्होंने एक निजी बैंक की फेक वेबसाइट बनाई थी उसके बाद टोल फ्री नंबर से लोगों को फोन किया जाता था। और क्रेडिट कार्ड के एक्टिवेट करना और पॉइंट को रीडिंम करने के नाम से लोगों के साथ धोखाधड़ी करते थे। और लाखों रुपए की ठगी कर अपना ठिकाना बदल लिया करते थे। बेहतर जिंदगी और अच्छा पैसा कमाने के लालच में आकर अपराध की दुनिया में कदम रखा था।वही ठगबाजो ने बताया अबतक कई लोगों के साथ 50 लाख से ज्यादा की धोखाधड़ी कर चुके है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
