नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के विधायकों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। दरअसल, जल्द ही दिल्ली के विधायकों के सैलरी में बढ़ोत्तरी होने वाली है। मालूम हो कि, केंद्र सरकार ने विधायकों की तनख्वाह बढ़ाने वाले बिल को अपनी मंजूरी दे दी है। आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज के मुताबिक, केंद्र सरकार ने करीब 7 साल बाद विधायकों की सैलरी बढ़ोत्तरी के बिल पर मुहर लगाई है।
11 साल बाद बढ़ने वाली है विधायकों की सैलरी
आपको बता दें कि, आप पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज के मुताबिक, 11 साल बाद विधायकों की सैलरी में बढ़ोतरी होने वाली है. अभी तक दिल्ली के विधायकों की सैलरी करीब 12 हजार रुपए थी जो अब 30 हज़ार रुपए हो जाएगी। प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने बताया की 2015 से लेकर 2022 तक करीब 7 साल से वह बिल फंसा हुआ था। सात साल से दिल्ली विधानसभा के अंदर विधायकों की सैलरी जो थी वह करीब 12 हजार रुपए थी।
Read Also – तेजिंदर बग्गा को वापस ला रही दिल्ली पुलिस
अन्य राज्यों में विधायकों का वेतन
प्रवक्ता ने बताया कि, अन्य राज्यों के मुकाबले दिल्ली में विधायकों की सैलरी कहीं ज्यादा कम है। उनका कहना है कि, दिल्ली के विधायकों का वेतन करीब 12 हजार रुपए है और सभी भत्तों को मिलकार 54 हजार सैलरी मिलती है। लेकिन, बाकी के राज्यों में विधायकों की तनख्वाह काफी ज्यादा है।
तेलंगाना में विधायकों की तनख्वाह 2.50 लाख
महाराष्ट्र में 2.32 लाख
उत्तर प्रदेश में 1.87 लाख
जम्मू कश्मीर में 1.60 लाख
उत्तराखंड में 1.60 लाख
आंध्र प्रदेश में 1.30 लाख
हिमाचल में 1.25 लाख
राजस्थान में 1.25 लाख
हरियाणा में 1.15 लाख
पंजाब में 1.14 लाख रुपये है
54 हजार से बढ़कर 90 हजार हुई दिल्ली के विधायकों की सैलरी
भारद्वाज ने आगे बताया कि केंद्र ने जो सुझाव दिए है उसके बाद अलाउंस को 18 हजार से बढ़ाकर 25 हजार, कन्वेंस अलाउंस 6 हजार से बढ़ाकर 10 हजार, टेलीफोन अलाउंस 8 हजार से 10 हजार, सेक्रिटिएट अलाउंस 10 हजार से बढ़ाकर 15 हजार कर लें। और पहले जो 54 हजार रुपए विधायकों को मिलते थे, वह बढ़कर 90 हजार करने की केंद्र सरकार ने अनुमति दी है।
हर महीनें इतना मिलेगा वेतन
बहरहाल विधानसभा सत्र में बिल पास होने के बाद दिल्ली के विधायकों को सैलरी के रूप में अब हर महीने 12 हजार की जगह 30 हजार रुपए मिलेंगे। वहीं सैलरी और सभी भत्ते मिलाकर अब दिल्ली के विधायकों को हर महीने 90 हजार रुपए मिलेंगे। यह राशि अबतक 54 हजार रुपए थी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
