दिल्ली एनसीआर में मानसून ने दस्तक दे दी है। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली और हरियाणा में मॉनसून की एंट्री हो चुकी है। मंगलवार सुबह जिस तरह से हल्की बारिश हुई उसके बाद मौसम विभाग की ओर से मॉनसून की एंट्री को कंफर्म कर दिया है। मंगलवार सुबह दिल्ली और एनसीआर के कुछ हिस्सों में हुई बारिश के कारण गर्मी से राहत मिली।
मौसम विज्ञान विभाग(IMD) के मुताबिक दक्षिण–पश्चिम दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली के अलावा जफरपुर, द्वारका, पालम, आयानगर, डेरामंडी में बारिश होने की उम्मीद है। वहीं एनसीआर के गुरुग्राम,मानेसर, बल्लभगढ़ और हरियाणा के रोहतक, महम, झज्जर, फरुखनगर, नूंह, सोहाना, पलवल में बारिश की उम्मीद है। यूपी के कासगंज और आसपास के क्षेत्रों में आज हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
