Delhi-NCR Pollution: दिल्ली-NCR में बढ़ते वायु प्रदूषण ने एक बार फिर हालात गंभीर बना दिए हैं। राजधानी का एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी AQI सोमवार रात 400 के पार चला गया। हालात की गंभीरता को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग यानी CAQM ने ग्रैप-4 लागू कर दिया है। इसके तहत सख्त प्रतिबंध लगाए गए हैं। वहीं, छोटे बच्चों और सरकारी दफ्तरों के लिए भी नई व्यवस्थाएं लागू की गई हैं। मौसम विभाग ने आज न्यूनतम तापमान के 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरने का अनुमान जताया है और NCR में फॉग को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
Read Also: दिल्ली विश्वविद्यालय में पुलिस और लॉ के छात्रों के बीच झड़प, लाठीचार्ज का लगाया आरोप
बता दें कि दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण की भयावह स्थिति को काबू करने के लिए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान का चौथा चरण लागू कर दिया गया है। सोमवार रात दिल्ली का औसत AQI 399 दर्ज किया गया था, जो रात 10 बजे के बाद 400 के पार चला गया। वहीं आज सुबह भी AQI लेवल 400 के पार ही रहा, इसके मद्देनजर CAQM की ग्रैप उप-समिति ने आपात बैठक बुलाकर ग्रैप-4 को लागू करने का फैसला किया। इस चरण के तहत निर्माण कार्यों और प्रदूषणकारी उद्योगों पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। साथ ही डीजल वाहनों के संचालन पर कड़े नियम लागू किए गए हैं। ट्रकों की आवाजाही पर भी पूरी तरह रोक लगा दी गई है।
Read Also: Delhi: बवाना की एक फैक्ट्री में लगी आग, मौके पर पहुंचीं 15 दमकल गाड़ियां
इसके साथ ही आपको बता दें कि प्रदूषण के चलते स्कूलों में छोटे बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए सरकार ने कक्षा 5 तक के स्कूलों को हाइब्रिड मोड में संचालित करने का निर्देश दिया है। शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों को ऑनलाइन और फिजिकल कक्षाएं एक साथ संचालित करनी होंगी। अभिभावकों को यह विकल्प दिया गया है कि वे अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए ऑनलाइन कक्षाओं का चुनाव कर सकते हैं। इसी बीच मौसम भी दिल्लीवासियों के लिए चुनौती बना हुआ है। आज न्यूनतम तापमान के 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरने का अनुमान जताया गया है। वहीं, अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।
Read Also: Madhya Pradesh: इंदौर में भिखारियों को भीख देने वालों पर होगी FIR
साथ ही दिल्ली में फॉग के कारण दिल्ली में दृश्यता भी काफी कम हो गई है। सुबह 5:30 बजे तक पालम में दृश्यता 800 मीटर और सफदरजंग में 400 मीटर दर्ज की गई। मौसम विभाग के मुताबिक, कल NCR में कोल्ड वेव की स्थिति दर्ज की जा सकती है। NCR के लिए फॉग को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया । तो दिल्ली में वायु प्रदूषण और ठंड का असर एक साथ देखने को मिल रहा है। ग्रैप-4 लागू होने के बाद सख्त नियमों को अमल में लाया जा रहा है। ऐसे में जरूरी है कि लोग प्रदूषण के खतरों से बचने के लिए सरकार के निर्देशों का पालन करें और जहां तक संभव हो, घर से बाहर निकलने से बचें।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

