लगातार तीसरे दिन ‘गंभीर’ श्रेणी में वायु प्रदूषण, एथलीटों ने जताई चिंता

Delhi News: Air pollution in 'severe' category for the third consecutive day, athletes expressed concern, newdelhicityweatherforecast,new-delhi-city-common-man-issues,Delhi Air Pollution, GRAP-3 implemented, delhi air pollution, GRAP-3 restrictions, GRAP-3 implemented in delhi, improve air quality, public transport, delhi pollution update, delhi weather, delhi aqi, aqi delhi, delhi ncr pollution, dust control measures, CNG buses, delhi news,,Delhi news,Delhi news, #pollutionawarenes, #cleanair, #savetheplanet, #environmentalhealth, #pollutioncontrol, #SustainableLiving, #greenliving, #airpollution, #plasticpollution, #cleanwater

Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है। कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट ने दिल्ली-एनसीआर में ग्रेडेड रेस्पांस एक्शन प्लान के तीसरे स्टेज के तहत प्रतिबंध लगा दिया है। इस स्टेज में कंस्ट्रक्शन और डिमॉलीशन पर रोक भी शामिल है।

Read Also: प्रयागराज में आरओ और एआरओ एग्जाम को लेकर छात्रों का धरना जारी

शुक्रवार यानी की आज सुबह 11 बजे दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स 413 दर्ज किया गया। राजधानी दिल्ली में एयर क्वालिटी लगातार तीसरे दिन ‘गंभीर’ श्रेणी में थी। दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में ट्रेनिंग लेने वाले एथलीटों का कहना है कि वायु प्रदूषण का असर उनकी प्रैक्टिस और क्षमता पर पड़ रहा है। घने स्मॉग की वजह से वॉर्म अप करना मुश्किल होता है, जिसका असर उनकी ऊर्जा पर पड़ता है।

Read Also: दिल्ली में आज से GRAP-3 लागू, ज्यादातर इलाकों में AQI 400 के पार हुआ दर्ज

दिल्ली की एयर क्वालिटी में उतार-चढ़ाव हो रहा है। एथलीटों का कहना है कि दिवाली के दौरान क्वालिटी कुछ ज्यादा ही खराब थी। हालांकि बाद में थोड़ा सुधार हुआ। एथलीट प्रदूषण के स्तर को लेकर चिंतित हैं। ये न सिर्फ उनकी ट्रेनिंग, बल्कि लंबे समय के लिए उनकी सेहत पर भी असर डाल रहा है। उन्होंने अधिकारियों से राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण कम करने के लिए तत्काल उपाय करने की अपील की है, ताकि वे सांस लेने में आसानी हो औऱ वे सेहत की चिंता किए बगैर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में हिस्सा ले सकें।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *