Delhi News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज दिल्ली में पार्टी के संकल्प पत्र का तीसरा और अंतिम हिस्सा जारी किया। इस दौरान गृहमंत्री ने कहा कि मैंने केजरीवाल जैसा झूठा इंसान अपने पूरे जीवन में नहीं देखा है। गृहमंत्री अमित शाह ने तंज कसते हुए कहा कि अभी कुंभ लगा है, केजरीवाल डुबकी लगा लो तो झूठ बोलने के सारे पाप कट जाएंगे।
Read Also: राजगढ़ में बिल वसूलने गए बिजली विभाग के कर्मचारियों पर हमला
गृहमंत्री अमित शाह ने आप सरकार पर घोटाले करने का आरोप लगाते हुए कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली में स्कूलों और मंदिरों, गुरुद्वारों को भी नहीं बख्शा इनके पास ही शराब के ठेके दे दिए, हजारों करोड़ का घोटाला किया गया। केजरीवाल बेल पर हैं जमानत पर हैं उन्हें क्लीन चिट नहीं मिली हैं, आरोपो को लेकर मामला अदालत में चल रहा है। गृहमंत्री अमित शाह ने शीश महल का जिक्र करते हुए भी केजरीवाल पर जमकर हमला बोला।
इस दौरान गृहमंत्री मिशन एक किस्सा सुनाते हुए कहा कि उन्हें उनके एक कर्मचारी ने जानकारी दी कि उनके पास मैसेज आ रहे हैं कि बीजेपी की सरकार आयी तो योजनाएं बंद कर दी जाएगी, गृहमंत्री अमित शाह ने घोषणा करते हुए कहा कि यह पत्थर की लकीर है कि गरीब कल्याण की कोई योजना बंद नहीं की जाएगी। गृहमंत्री अमित शाह ने आरोप लगाया कि केजरीवाल ने 65 हजार फर्जी मेडिकल टेस्ट कराकर मोहल्ला क्लिनिक को घोटाले का माध्यम बनाया। विज्ञापन इतने दिए कि दिल्ली के पास कूड़ा उठाने का पैसा भी नहीं बचा।
Read Also: भारतीय बैटर स्मृति मंधाना, विकेटकीपर ऋचा घोष और ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को मिली जगह
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि हम चुनाव को बहुत गंभीरता से लेते हैं। बीजेपी कोरे वादे नहीं करती है। एक लाख आठ हजार लोगों ने अपना सुझाव दिया। 62 प्रकार के समूहों की बैठक की गई। ये सुझाव, दिल्ली का बजट और दिल्ली की जरूरतों को ध्यान में रखकर ये संकल्प पत्र बनाया गया है। दिल्ली चुनाव को लेकर बीजेपी के संकल्प पत्र पार्ट 3 में बड़ी घोषणाये की गई है। अमित शाह ने कहा कि अगर पार्टी दिल्ली में सत्ता में आई तो गिग श्रमिकों के लिए 10 लाख रुपये का जीवन बीमा और 5 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा देगी। गुजरात में साबरमती रिवरफ्रंट की तर्ज पर एक नया यमुना रिवरफ्रंट विकसित करेगी।गृहमंत्री अमित शाह ने 50,000 नौकरियों का वादा किया है। गृहमंत्री ने कहा कि दिल्ली के लोगों के लिए 20 लाख स्वरोजगार के अवसर पैदा होंगे। बीजेपी दिल्ली की 1700 अनधिकृत कॉलोनियों में खरीद, बिक्री और निर्माण समेत पूरा मालिकाना हक देगी।
