दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन… चुनाव में हेरफेर का आरोप, बांग्लादेशियों के वोटर कार्ड का पर्दाफाश

Delhi News: Big action by Delhi Police... Allegations of election manipulation, voter cards of Bangladeshis exposed, Delhi voter, bangladeshi fake citizen, delhi fake voter card, bangladeshi infiltrator, fake voter card, illegal bangladeshi in delhi, Delhi NCR News in Hindi, Latest Delhi NCR News in Hindi, Delhi NCR Hindi Samachar, Delhi voter, Bangladeshi fake citizen, Delhi Fake Voter Card, Bangladeshi Infiltrator, Fake Voter Card, Illegal Bangladeshi in Delhi, #delhi, #DelhiNcr, #Bangladesh, #Citizen, #fakeadharcard, #Adharcard, #votercard, #LatestNews, #DelhiPolice, #policeman, #CrimeNews

Delhi News: कुछ ही समय में राजधानी दिल्ली में विधानसभा के चचुनाव होने वाले हैं, उससे पहले दिल्ली पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने कुछ फर्जी वोटर कार्ड, आधार कार्ड के जरिए बांग्लादेशियों को भारत में एंट्री कराने वाले गिरोह का भांडाफोड़ किया है और इस मामले में 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Read Also: छह दिवसीय यात्रा के लिए अमेरिका रवाना होंगे विदेश मंत्री एस. जयशंकर

पुलिस के अनुसार, यह रैकेट पिछले कई वर्षों से सक्रिय था और बांग्लादेशियों को वोटर कार्ड बनाने में मदद कर रहा था। इस रैकेट के सदस्य बांग्लादेशियों को भारतीय नागरिक के रूप में प्रस्तुत करते थे और उनके लिए वोटर कार्ड बनवाते थे। पुलिस ने बताया कि इस रैकेट का पर्दाफाश करने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया था। टीम ने कई दिनों तक जांच की और अंततः 11 लोगों को गिरफ्तार किया।
पुलिस आयुक्त ने बताया कि यह एक बड़ा रैकेट था और इसके सदस्यों ने कई बांग्लादेशियों को वोटर कार्ड बनवाए थे। उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले में और जांच कर रही है और जल्द ही और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *