Delhi News: दिल्ली के दो प्राइवेट स्कूलों को बुधवार यानी की आज 16 जुलाई को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। इसके तुरंत बाद अधिकारियों ने जांच के लिए परिसर को खाली करा लिया। अधिकारियों ने बुधवार 16 जुलाई को जानकारी दी।
Read Also: विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के ठहरने के लिए नई सुविधा, महज 200 रुपये में 3 घंटे तक ठहर सकेंगे
ये लगातार तीसरा दिन है जब राष्ट्रीय राजधानी के शैक्षणिक संस्थानों को बम से उड़ाने की धमकी मिल रही है, जो पिछले दो दिनों में झूठी साबित हुईं। द्वारका स्थित सेंट थॉमस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी वाला एक ईमेल सुबह 5.26 बजे मिला, जबकि वसंत वैली स्कूल को सुबह 6.30 बजे ऐसी ही धमकी मिली। एहतियात के तौर पर इन स्कूलों में रात भर रुके कर्मचारियों को तुरंत सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया।
Read Also: महिला ने की शराबी पति की हत्या, घर में गड्ढा खोदकर शव को दफनाया
बीते 24 घंटे के अंदर सेंट थॉमस स्कूल को ये दूसरा ईमेल मिला है, जिसमें उसे बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वायड और साइबर विशेषज्ञों की टीमें स्कूलों में पहुंच चुकी है, तलाशी अभियान जारी है। पुलिस ने बताया कि अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।