दिल्ली में अब गाड़ियों पर रंग-कोडित ईंधन स्टीकर जरूरी

Delhi News: Color-coded fuel stickers now mandatory on vehicles in Delhi, new-delhi-city-general,Color coded fuel stickers, Delhi Transport Department, Pollution control, Supreme Court order, Central Motor Vehicles Rules, Vehicle registration, HSRP, Online booking,Delhi news, #newdelhi, #DelhiTransport, #delhi, #delhincr, #hsp, #SupremeCourt, #SupremeCourtOfIndia, #vehicle, #vehicleregistration

Delhi News: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर परिवहन विभाग ने निर्देश जारी किया है कि अब गाड़ियों पर रंग कोडिट ईंधन स्टीकर लगाना जरूरी होगा। अब दिल्ली में गाड़ियों पर ईंधन के प्रकारों की पहचान के लिए रंग-कोडित स्टिकर लगाना होगा। निर्देश में कहा गया है कि गाड़ी मालिकों को अब क्रोमियम-आधारित होलोग्राम स्टिकर लगाना होगा।

Read Also: ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी, घाटी में बारिश का अनुमान

ये नियम एक अप्रैल, 2019 से प्रभावी नए वाहनों और 31 मार्च, 2019 से पहले पंजीकृत पुराने वाहनों दोनों पर लागू होगा। पुराने वाहनों के मालिकों को स्टिकर लगाने के लिए अपने गाड़ी के डीलरों से संपर्क करने की सलाह दी गई है।

Read Also: कॉप 29: सिविल सोसाइटी ने जलवायु वित्त प्रस्ताव का विरोध किया, ‘खराब डील’ पर ‘कोई डील नहीं’

इसके अलावा, सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स की वेबसाइट या परिवहन विभाग के पोर्टल से ईंधन-आधारित रंग-कोडित स्टिकर के साथ हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट ऑनलाइन भी बुक की जा सकती है। आदेशों का पालन ना करने पर सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए हैं। स्टिकर में रजिस्ट्रेशन नंबर, पंजीकरण अथॉरिटी, लेजर-ब्रांडेड पिन और वाहनों के इंजन और चेसिस नंबर की भी जानकारी होती है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *