दिल्ली की मुख्यमंत्री ने की कोविड-19 के दौरान मोदी सरकार के सहयोग की तारीफ

delhi-news-delhi-chief-minister-praised-the-cooperation-of-modi-government-during-covid-19- covid cases in india,covid cases india,covid 19,covid 19 cases in india,covid cases,covid in india,india covid cases,covid india cases,covid 19 new cases in india,covid cases in singapore,covid cases in india today,active covid cases india,india covid 19 cases,india corona cases,covid 19 cases,new covid cases in india,covid-19 cases in india,india coronavirus cases,coronavirus cases in india,corona cases in india,india covid,covid 19 update

Delhi News: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार यानी की आज 10 जून को कोविड-19 महामारी के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के सहयोग की तारीफ की और कहा कि जब पिछली सरकार “छिप” रही थी, तब केंद्र ने कदम बढ़ाया।

Read Also: कालकाजी इलाके में झुग्गियों पर बुलडोजर एक्शन के विरोध में पूर्व CM आतिशी ने BJP सरकार का किया घेराव

दिल्ली बीजेपी प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा के साथ एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए गुप्ता ने कहा कि केंद्र ने पिछली सरकारों की भी मदद की, लेकिन अब उस मदद को मान्यता मिल रही है। उन्होंने कहा, “कोविड का समय याद कीजिए। अगर केंद्र सरकार नहीं होती, तो क्या होता? मैंने एक डाटा में बताया था कि दिल्ली में अपने प्रियजनों को खोने के बाद केवल 97 परिवारों को कोविड-19 मुआवजा दिया गया था। दिल्ली सरकार के अनुसार, उस दौरान केवल 97 लोगों की मौत हुई थी। लेकिन श्मशान घाट शवों से भरे हुए थे। केंद्र ने उस समय दिल्ली के लोगों का साथ दिया।”

Read Also: चंदौली में मुटुन यादव हत्याकांड का वांछित बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, एक फरार

CM रेखा गुप्ता ने कहा कि केंद्र ने उस समय करीब 80 लाख लोगों को मुफ्त राशन मुहैया कराया, जब तत्कालीन दिल्ली सरकार बंद दरवाजों के पीछे “छिपी” हुई थी। उन्होंने कहा कि केंद्र ने दिल्ली ग्रामोद्योग योजना के तहत 960 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं और राष्ट्रीय राजधानी में वर्तमान में 1.25 लाख करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाएं चल रही हैं। उन्होंने कहा, केंद्र दिल्ली सरकार की मदद कर रहा है, चाहे वो यमुना की सफाई हो या कूड़े के पहाड़ हटाना। केंद्र ने पिछली सरकारों को भी मदद दी थी, लेकिन अब उस मदद को स्वीकार किया जा रहा है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *