Crime News: उत्तर प्रदेश में चंदौली के धानापुर क्षेत्र में हुए बहुचर्चित मुटुन यादव हत्याकांड का वांछित बदमाश विशाल पासी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया में भर्ती कराया गया है। Crime News:
Read Also: कालकाजी झुग्गियों के तोड़ने पर विरोध में शामिल हुईं आतिशी, CM रेखा पर दिया बड़ा बयान
घटना चकिया थाना क्षेत्र के जंगल इलाके में उस समय हुई जब पुलिस चेकिंग कर रही थी। इस दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में विशाल पासी घायल हो गया, जबकि उसका एक साथी मौके से फरार हो गया। पुलिस के मुताबिक विशाल पासी के खिलाफ दो दर्जन से ज्याद आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। फरार बदमाश की तलाश में अभियान चलाया जा रहा है।
Read Also: द्वारका के फ्लैट में भीषण आग, 9वीं मंजिल से कूदने से पिता संग दो बच्चों की मौत
चंदौली के ASP अनंत चंद्रशेखर ने बताया कि चकिया थाना पुलिस एवं स्कावयड टीम चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान सामने से दो व्यक्ति बाइक पर आ रहे थे। रोकने का इशारा किया गया था परंतु पुलिस पर फायरिंग शुरू की गई थी उनके द्वारा जवाबी कार्रवाई में एक व्यक्ति को पैर में गोली लगी है और दूसरा अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गया था। घयल अभियुक्त को हॉस्पिटल भेजा गया है, जिसका नाम विशाल पासी है। इसके खिलाफ 25 केस एवं 25 हजार रुपये का इनाम था। धानापुर हत्या में विशाल पासी वांछित था और मौके से जिस बाइक इस्तेमाल कर रहे ते वो और फायर आर्म बरामद हुई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।