दिल्ली के स्कूलों को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, तलाशी के बाद भी नहीं मिला कोई सुराग

Delhi News: Delhi schools again received bomb threats, no clue found even after search, delhi school bomb threat, delhi bomb blast, delhi bomb blast news, delhi bomb blast news in hindi, delhi bomb blast delhi police help interpol, delhi bomb blast news latest, delhi news, delhi breaking news, delhi bomb blast", #delhi, #delhincr, #DelhiPolice, #policeman, #school, #delhischools, #Bomb, #BombBlasts, #LatestNews, #CrimeNews

Delhi Bomb Threat: देश की राजधानी दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी का सिलसिला अब भी जारी है। आज यानी शुक्रवार 20 दिसंबर को दिल्ली के द्वारका सेक्टर तीन स्थित डीपीएस स्कूल को सुबह करीब 5 बजे बम से उड़ाने की धमकी मिली। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम के साथ बम निरोधक दस्ता और दमकल की गाड़िया वहां पहुंची और तलाशी करना शुरु किया।

Read Also: Maharashtra Bus Accident: रायगढ़ में बस पलटने से बड़ा हादसा, 5 लोगों की मौत, 27 लोग घायल

बता दें, काफी देर की तलाशी करने के बावजूद स्कूल से कोई भी विस्फोटक नहीं प्राप्त हुआ। दूसरी तरफ नोएडा के सेक्टर-126 स्थित लोटस वैली स्कूल को भी बम से उड़ाने की धमकी वाला इमेल प्राप्त हुआ लेकिन बाद में उसे फर्जी करार दिया गया। ये पहली बार नहीं है जब दिल्ली-नोएडा के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली हो। इससे पहले भी कई बार स्कूलों को धमकी भरा इमेल प्राप्त हुआ है। जिसके बाद पुलिस टीम की लंबी कार्रवाई और तलाशी के बाद भी पुलिस को कुछ भी सुराग हाथ नहीं लगा है। लंबे समय से इस धमकी भरे इमेल को कौन भेज रहा है और इस साजिश के पीछे किसका है पुलिस इसका पता लगाने का प्रयास कर तो रही है लेकिन सफलता हाथ नहीं लग रही है।

Read Also: Kisan Andolan: उच्चतम न्यायालय ने पंजाब सरकार से किसान नेता डल्लेवाल को अस्थायी अस्पताल में स्थानांतरित करने के दिए आदेश

दरअसल, दिल्ली-नोएडा के केवल इन्हीं स्कूलों को नहीं बल्कि इसके अलावा और भी स्कूलों को धमकी भरा इमेल प्राप्त हुआ है। दमकल टीम के अधिकारी ने बताया कि जब वो स्कूलों की तलाशी ले ही रहे थे तभी 8:07 बजे राफ्ता मोड़ जाफरपुर कलां स्थित न्यू कृष्णा मॉडल पब्लिक स्कूल को भी बम से उड़ाने की जानकारी मिली। पुलिस फौरन वहां के लिए रवाना हुई और वहां जाकर अभी पड़ताल कर ही रही थी की 8 बजकर 39 मिनट पर पुलिस को बाहरी दिल्ली के पश्चिम विहार स्थित विशाल भारती पब्लिक स्कूल को भी बम से उड़ाने की धमकी मिलने की जानकारी प्राप्त हुई। पुलिस और दमकल की टीम वहां पहुंचकर तलाशी ली लेकिन वहां भी कोई सुराग नहीं मिला। अब इतनी सारी धमकियां मिलना दिल्ली पुलिस के लिए चुनौती बनती जा रही है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *