Delhi News: दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के कालिंदी कुंज इलाके में नर्सिंग होम के अंदर डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस घटना की जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक आरोपित इलाज के लिए आए थे, जिन्होंने देर रात करीब दो बजे यूनानी डॉक्टर (बीयूएमएस) जावेद अख्तर को गोली मार दी।
Read Also: पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से मरने वालों का आंकड़ा बढ़ा, मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 5
पुलिस ने बताया कि 16 साल के दो लड़कों पर हत्या का शक है, जो ड्रेसिंग के लिए करीब एक बजे नीमा अस्पताल आए थे। अधिकारी ने बताया कि एक लड़के के पैर के अंगूठे पर पट्टी बंधी हुई थी और वो एक दिन पहले भी अस्पताल गया था। कपड़े पहनने के बाद दोनों लड़के अख्तर के केबिन में चले गये। कुछ देर बाद नाइट नर्सिंग स्टाफ गजाला परवीन और मोहम्मद कामिल ने गोली चलने की आवाज सुनी। परवीन केबिन की तरफ दौड़ीं और अख्तर को खून से लथपथ पाया।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter