दलाई लामा के सम्मान में प्रदर्शनी ‘प्रिय कुंदन’, शांति संदेश है मकसद

Delhi News: Exhibition 'Dear Kundan' in honor of Dalai Lama, the purpose is to send a message of peace,

Delhi News: दिल्ली में लगी एक कला प्रदर्शनी शांति संदेश बिखेर रही है। प्रदर्शनी में 14वें दलाई लामा की बच्चों के साथ और उनके बचपन की तस्वीरें लगी हैं। प्रदर्शनी दलाई लामा के सम्मान में लगी है।

Read Also: श्रीनगर की डल झील में शिकारों पर निकला मुहर्रम जुलूस

प्रदर्शनी का शीर्षक है, “प्रिय कुंदन”। तिब्बती इसका इस्तेमाल स्नेह जताने के लिए करते हैं। शुक्रवार को इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में दलाई लामा की 90वीं जयंती मनाने के सिलसिले में प्रदर्शनी का उद्घाटन हुआ। प्रदर्शनी में भारत और विदेश के युवा तिब्बतियों की 90 कलाकृतियां हैं। इसे परम पावन दलाई लामा के सार्वभौमिक उत्तरदायित्व के लिए फाउंडेशन और तिब्बती कलाकारों के समूह, खधोक ने मिल कर लगाया है।

Read Also: सूरत में बना देश का पहला सौर ऊर्जा चालित स्मार्ट बस स्टेशन, हरित ऊर्जा की ओर नया कदम

कई तस्वीरें दलाई लामा के जीवन की झलकियां पेश करती हैं। उनके जन्म और शुरुआती सालों से लेकर तिब्बत से उनके प्रस्थान, उनकी उपलब्धियों और भारत में स्कूलों, मठों और निर्वासित तिब्बती सरकार बनाने में उनकी भूमिका के बारे में बताती हैं। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मशहूर लेखिका नमिता गोखले थीं। उन्होंने युवा कलाकारों की प्रदर्शनी में शामिल होने को “खुशी और आशीर्वाद” बताया। प्रदर्शनी के उद्घाटन में तिब्बती चिल्ड्रन विलेज स्कूल के बच्चों ने पारंपरिक ताशी शोलपा नृत्य प्रस्तुत किया। ये नृत्य परम पावन दलाई लामा के लिए सम्मान का प्रतीक था। प्रिय कुंदन प्रदर्शनी 15 जुलाई तक चलेगी।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *