श्रीनगर की डल झील में शिकारों पर निकला मुहर्रम जुलूस

Jammu Kashmir: Muharram procession on Shikaras in Dal Lake of Srinagar, JAMMU KASHMIR NEWS, Srinagar News, Muharram 2025, Srinagar Procession, Shia Muslims Religious Gathering, Security Arrangements, Jammu Kashmir latest news,Jammu Kashmir News, Srinagar News, Muharram 2025, Srinagar Procession, Religious Gathering of Shia Muslims, Security Arrangements, Jammu Kashmir latest news, #JammuAndKashmir, #jammukashmir, #srinagar, #muharram, #LatestNews

Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर में श्रीनगर की मशहूर डल झील में शनिवार 5 जुलाई को शिया मुसलमानों ने अनोखा मुहर्रम जुलूस निकाला। मुहर्रम पैगंबर मोहम्मद के पोते इमाम हुसैन की शहादत की याद में मनाया जाता है। घाटी भर से हजारों शोक मनाने वालों ने धार्मिक झंडों के साथ शिकारे पर जुलूस निकाला।  Jammu Kashmir: 

Read Also: PM मोदी 4 दिवसीय यात्रा पर पहुंचे ब्राजील, प्रवासी भारतीयों ने किया भव्य स्वागत

इनमें पुरुष, महिलाएं और बच्चे भी थे। पैदल जुलूस कांड मोहल्ले से शुरू होकर रैनावारी में इमामबाड़ा हसनाबाद तक गया। इसके बाद कांकच से शिकारों पर जुलूस निकाला गया। लोगों ने बताया कि ये परंपरा 100 साल से भी ज्यादा पुरानी है। ये हर साल मुहर्रम महीने की नवीं तारीख को यौम-ए-आशूरा से एक दिन पहले मनाई जाती है। ये समुदाय के आध्यात्मिक और सांस्कृतिक ताने-बाने का संरक्षण है।

Read Also: वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में सावन से पहले तैयारियां जोरों पर, करीब 1.5 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद

इस्लामी कैलेंडर का पहला महीना मुहर्रम दुनिया भर के शिया मुसलमानों के लिए काफी महत्व रखता है। इस महीने वे इमाम हुसैन की शहादत का शोक मनाते हैं। इमाम हुसैन 680 ई. में कर्बला की लड़ाई में उमय्यद खलीफा यजीद इब्न मुआविया की सेना से लड़ते हुए शहीद हो गए थे।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *