Delhi News: ट्यूशन टीचर ने 8वीं की छात्रा के साथ किया बैड टच, मां ने किया कार्रवाई से इनकार

Delhi News: Tuition teacher had bad touch with 8th class student, mother refused to take action, Delhi news, Bad touch news, Tuition teacher, Bad touches, student, indecently, accused, teach, home, Bad touch, New Delhi news, Bad touch with 8th class student, tuition teacher, #delhi, #delhincr, #DelhiNews, #tuition, #tuitionclasses, #badtouch, #student, #home, #classes, #tuitionteacher-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Delhi News: दिल्ली में ट्यूशन पढ़ाने वाले शिक्षक ने आठवीं की छात्रा के साथ गलत टच करने का प्रयास किया। शिक्षक पर आरोप है कि उसने छात्रा को गलत तरीके से टच किया। पुलिस की एक टीम छात्रा के स्कूल पहुंची और काउंसलर से मामले की जानकारी ली जब यह मामला सामने आया। काउंसलर ने पुलिस को बताया कि विद्यार्थी को उसके शिक्षक ने गलत तरीके से छुआ है। वहीं छात्रा की मां ने इस मामले में कार्रवाई करने से इनकार कर दिया।

Read Also: Jammu Kashmir: पुंछ के मदरसे में करंट लगने से एक लड़की की मौत, 11 घायल

एजेंसी ने बताया कि यह मामला दक्षिण दिल्ली का है। कक्षा आठ की एक छात्रा ने पुलिस को बताया कि मंगलवार 9 जुलाई को उसके शिक्षक ने उसे गलत तरीके से छुआ था। लड़की की मां ने पुलिस को बताया कि शिक्षक अपने घर पर विद्यार्थियों को पाठ पढ़ाता था। उनका कहना था कि मेरी बड़ी बेटी भी वहीं पढ़ती थी। पुलिस ने कहा कि इस मामले में स्कूल में एक दल भेजा गया था, जहां काउंसलर ने बताया कि छात्रा के शिक्षक ने उसे गलत तरीके से छुआ था। वहीं, इस मामले में लड़की की मां ने कानूनी कार्रवाई करने से इनकार कर दिया है और अपनी बेटी की मेडिकल जांच कराने से भी इनकार कर दिया है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *