Delhi: शपथ ग्रहण समारोह से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी। नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के बाद ये उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे राजनेता होंगे। लोकसभा चुनाव में बीजेपी को अपने दम पर पूर्ण बहुमत नहीं मिला है इसलिए एनडीए सरकार बनने जा रही है।
Read Also: क्या राहुल गांधी बनेंगे लोकसभा में नेता विपक्ष, विचार करने के लिए मांगा समय ?
आज सुबह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और महात्मा गांधी की समाधि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे। उन्हें याद किया। प्रधानमंत्री ने फिर युद्ध स्मारक पर गया और शहीदों को श्रद्धांजलि दी। आज शाम 7:15 बजे राष्ट्रपति भवन में वे प्रधानमंत्री पद की तीसरी बार शपथ लेंगे। मोदी शपथ लेते ही पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के 62 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। नेहरू तीन बार प्रधानमंत्री बने: 1952, 1957 और 1962। नेहरू की सरकार, हालांकि, पूर्ण बहुमत प्राप्त करती थी। मोदी की तीसरी पारी गठबंधन के मूल में होगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
