PM मोदी ने स्कूली छात्राओं से बंधवाई राखी, देशवासियों को दी रक्षाबंधन की बधाई

Delhi: PM Modi tied Rakhi to schoolgirls, congratulated the countrymen on Rakshabandhan, School students tie Rakhi to PM Narendra Modi, School students tie Special Rakhi to PM Modi, festival of Raksha Bandhan, PM Modi and Mother, PM Modi and Mother Photo on Rakhi, EK ped Man ke Naam, #NarendraModi, #narendramodi_primeminister, #NarendraModiji, #rakshabandhan, #rakshabandhanspecial, #rakshabandhan2024, #students, #delhi, #delhincr-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Delhi: रक्षाबंधन के त्योहार पर सोमवार 19 अगस्त को स्कलू की छोटी-छोटी छात्राओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राखी बांधी। इससे पहले पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट में रक्षाबंधन के ‘शुभ’ मौके पर लोगों की खुशी, समृद्धि और सौभाग्य की कामना की।

Read Also: राज्यसभा चुनाव: कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने तेलंगाना से नामांकन दाखिल किया

दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी ने रक्षाबंधन के लिए देशवासियों को बधाई दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट किया- समस्त देशवासियों को भाई-बहन के असीम स्नेह के प्रतीक पर्व रक्षाबंधन की ढेरों शुभकामनाएं। यह पावन पर्व आपके जीवन में सुख, समृद्धि और सौभाग्य लाने के साथ-साथ आपके सभी रिश्तों को भी एक नई चमक देगा।

Read Also: CM सिद्दारमैया ने HC में दायर की रिट पिटीशन, राज्यपाल के आदेश को दी चुनौती

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि श्रावण मास की पूर्णिमा, जो हर साल सावन के आखिरी सोमवार को मनाया जाता है, भाई-बहन के प्यार और पवित्र रिश्ते को मजबूत करता है। अटूट प्रेम के इस पर्व पर बहनें अपने भाइयों की सफलता की कामना करती हैं इसके बदले, भाई अपनी बहनों को सभी खतरों से बचाने का प्रतिज्ञा करते हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *