( जितेंद्र शर्मा ), दिल्ली- संसद सुरक्षा में सेंध लगाने के मामले में दिल्ली पुलिस ने मुख्य आरोपी ललित झा सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली साइबर पुलिस भी अब तेजी से जांच पड़ताल में जुट गई है। इसके साथ ही देश की तमाम सुरक्षा एजेंसियां भी मामले पर अपनी नजर बनाए हुए हैं।
संसद सुरक्षा में सेंध लगाने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी ललित झा सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल सभी आरोपी पुलिस कस्टडी में है और उनसे पूछताछ हो रही है। मामले की जांच के लिए दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की कई टीमें बनाई गई हैं। दिल्ली साइबर पुलिस भी अब संसद सुरक्षा चूक मामले में जांच में जुट गई है। पुलिस की टीमें उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, महाराष्ट्र सहित कई राज्यों मे छापेमारी कर मामले की जांच कर रही है। फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में आए सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है, जिसमें कई खुलासे हो रहे हैं।
Read Also: सेंसर बोर्ड ने ‘डंकी’ को पास किया मगर दो ज़रूरी सीन्स लीक हो गए
संसद का सुरक्षा चक्र भेदने के मामले में मास्टरमाइंड आरोपी ललित झा ने पुलिस पूछताछ में ये खुलासा किया है कि उसने सभी आरोपियों के मोबाइल फोन नष्ट कर दिए हैं। इसके साथ ही अब साइबर पुलिस इन सभी आरोपियों के तमाम सोशल मीडिया प्लेटफार्म को खंगालेगी और इनके फॉलोअर्स की भी जांच करेगी।
स्पेशल सेल के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली साइबर पुलिस अब तमाम सोशल मीडिया प्लेटफार्म से संपर्क कर रही है। जिससे इनकी सोशल मीडिया आईडी का डेटा रिकवर किया जा सके, जिससे ये पता चल पाए कि सोशल मीडिया के जरिए बीते 15 दिनों के अंदर ये लोग किन-किन लोगों के संपर्क में आए और इन्होंने उनसे क्या-क्या बातें की। मैनुअल इन्वेस्टिगेशन के साथ सेल की टीम सोशल मीडिया के जरिए भी अपनी इन्वेस्टिगेशन को आगे बढ़ा रही है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

