दिल्ली(साहिल भांबरी): दिल्ली पुलिस ने कपिल सांगवान उर्फ नंदू गैंग के शार्प शूटर दीपक धनकर को गिरफ्तार किया है, 2017 में मंजीत महल के पिता की हत्या की थी, 6 महीने के लिए जेल से बैल पर बाहर आया था, बेल जंप कर पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा था ।
स्पेशल सेल की गिरफ्त में मौजूदा ये शख्स कपिल सांगवान और नंदू गैंग का शार्प शूटर है इसका नाम दीपक धनकर है, जिस पर राजधानी में हत्या, एक्सटॉर्शन,रॉबरी जैसे कई संगीन मामले दर्ज है, स्पेशल सेल काफी समय से दीपक की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली एनसीआर में छापेमारी कर रही थी ACP अत्तर सिंह की मे मौजूदा शिवकुमार को जानकारी मिली की दीपक नजफगढ़ करोला रोड पर आने वाला है, सेल ने ट्रैप लगाया और कुछ ही समय बाद दीपक को पिस्टल और कार समेत गिरफ्तार कर लिया।
READ ALSO बीजेपी को महंगाई अब भौजाई और महबूबा नजर आती है- तेजस्वी यादव
दरअसल लंबय समय से मनजीत महल और नंदू गैंग के बीच आपसी गैंगवार ही चल रही है और अब तक इस गैंगवारी के अंदर दोनों की ओर से कई बदमाशों की मौत हो चुकी है 2015 के आसपास परिवार के कई सदस्य भी इस गैंग्वारी मे घयाल हो चुके थे और आपको बता दें गैंगस्टर मनजीत महल तकरीबन 1 साल से जेल में बंद है, साथ ही पुलिस सूत्रों बताते है गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू विदेश में छिपा बैठा है, जिस पर सेल ने 3 लाख का इनाम भी रखा हुआ है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
