(साहिल भांबरी): दिवाली यानी रोशनी का त्योहार हिंदुओं द्वारा मनाया जाने वाला सबसे महत्वपूर्ण त्योहार है। सभी धर्मों के लोग इस त्योहार को मनाते हैं । भारत में रहने वाले हर व्यक्ति के लिए दिवाली त्योहार खास होता है। दिवाली वो त्योहार है जो पुरे देश में उजाले का प्रतिक माना जाता है। यानि दीपों का त्योहार दिवाली लेकिन दीपों के साथ पटाखों का भी त्योहार है। इसी मोके पर पश्चिमी जिला स्टाफ ने अवैध तरीके से बिक रहे बम पटाखों पर बड़ी कार्रवाई की। जिसमें स्पेशल स्टाफ ने श्याम विहार इलाके में रेड कर 300 किलो पटाखे जब्त किए गए। सरकार द्वारा दिल्ली में बम पटाखों की बिक्री पर प्रतिबंध लगा हुआ है। पुलिस अधिकारियों ने निर्देश दिए जो व्यक्ति चोरी-छिपे पटाखे बेचता पाया जाता है। उन पर कानूनी कार्रवाई की जाए।
Firecrackers Ban,
दिल्ली में अवैध तरीके से पटाखे बेचने वालों की अब खैर नहीं है दिल्ली पुलिस एक्शन मोड मे आ चुकी है और जो भी राजधानी में पटाखे की बिक्री करता पाया जा रहा है उस पर पुलिस द्वारा क़ानूनी कार्रवाई की जा रही है। दरअसल सरकार ने दिल्ली के अंदर पटाखों की बिक्री पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया हुआ है यानी कोई भी व्यक्ति दिल्ली में पटाखे नहीं बेच सकता है दरअसल दिल्ली मे जब जब पटाखें जलाए जाते है तब तब दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ जाता है। और इसी के कारण सरकार ने पटाखों पर बैन लगा दिया है।
Read also:दिल्ली में बिजली सब्सिडी में कथित ‘अनियमितताओं’ की जांच के LG के आदेश से राजनीतिक माहौल गरमाया
गिरफ्तार किए गए शख्स का नाम किरण खुराना है। किरण टैगोर गार्डन इलाके में रहता है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि पटाखें हरयाणा के गुरुग्राम से दिल्ली लाये गए थे। पटाख़ों को बेच कर आरोपी एक अच्छा मुनाफा कमा रहा था। डीसीपी के मुताबिक ये भी पता चला है कि पिछले साल भी पुलिस ने इसी आरोपी को दीवाली से पहले पटाखे बेचने के जुर्म में गिरफ्तार किया था।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
Firecrackers Ban,
