(प्रदीप कुमार): दिल्ली में बिजली सब्सिडी में कथित ‘अनियमितताओं’ की जांच के LG के आदेश ने राजनीतिक माहौल गरमा दिया है। कांग्रेस नेता अजय माकन ने LG के फैसले का समर्थन किया है। दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने आम आदमी पार्टी सरकार की ओर से बीएसईएस डिस्कॉम को दी जाने वाली सब्सिडी में कथित ‘अनियमितताओं’ की जांच के लिए कहा है। LG ने जांच की रिपोर्ट सात दिन में मांगी है
उपराज्यपाल के इस फैसले ने दिल्ली का राजनीतिक माहौल गरमा दिया है। कांग्रेस नेता अजय माकन दिल्ली के उपराज्यपाल के फैसले का समर्थन किया है। कांग्रेस महासचिव अजय माकन ने एक ट्वीट करते हुए कहा कि। दिल्ली बिजली सब्सिडी घोटाला है। केजरीवाल बिजली कंपनियों के ऑडिट के वायदे पर सत्ता में आए। अब बिना consumer audit के 18,000 करोड़ Private बिजली कंपनी को दे दिए। अजय माकन ने दस्तावेज साझा करते हुए सवाल पूछा कि देखें-3 वर्षों से RTI लगा रहा हूँ, किसको सब्सिडी मिल रही है? लिस्ट तो दें..कोई जवाब नहीं! LG नें जाँच बिठा कर ठीक किया।
Read also: प्रदेश की सभी चीनी मिलें कब चलेगी और खट्टर सरकार ने गन्ने की पिराई का क्या लक्ष्य किया तय
कांग्रेस नेता अजय माकन पहले भी दिल्ली बिजली सब्सिडी योजना पर केजरीवाल सरकार को कटघरे में खड़ा करते रहे है। माकन ने दिल्ली सरकार पर टैरिफ में बढ़ोतरी के साथ-साथ बिजली सब्सिडी साबित करके बिजली वितरण कंपनियों को फायदा पहुंचाने का भी आरोप लगाया था। अजय माकन कहते रहे है कि आप सरकार को उपभोक्ताओं को सीधे बैंक हस्तांतरण के माध्यम से सब्सिडी देनी चाहिए। जब एलपीजी और केरोसिन सब्सिडी सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में स्थानांतरित की जा सकती है, तो हम दिल्ली में बिजली के मामले में ऐसा क्यों नहीं कर सकते। ज़ाहिर है दिल्ली के उपराज्यपाल ने दिल्ली बिजली सब्सिडी की जांच के आदेश के साथ ही तमाम राजनीतिक विरोधियों को आप पार्टी सरकार को घेरने का मौका दे दिया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
