दिल्ली(साहिल भांबरी की रिपोर्ट): दिल्ली पुलिस की रेलवे यूनिट ने ट्रेनों में चोरी करने वाले इंटरस्टेट गैंग का खुलासा किया है। गैंग AC ट्रेनों मे सवार हाई प्रोफाइल यात्रियों को निशाना बनाते थे। और रात के वक़्त AC ट्रेनों में प्रवेश कर यात्रियों के बैग पर हाथ साफ कर फरार हो जाते थे। 21 अगस्त को मिली शिकायत के बाद पुलिस ने 100 से ज्यादा CCTV कैमरों को खंगाला। और आजमगढ़ यूपी में रेड कर 3 आरोपियों को दबोच लिया।
दिल्ली पुलिस की रेलवे यूनिट ने इंटरस्टेट चोर गैंग का खुलासा किया है यह गैंग AC ट्रेनों के अंदर हाईप्रोफाइल लोगों को अपना निशाना बनाते थे और उनके पास रखा कीमती बैग लेकर फरार हो जाते थे। दरअसल 21 अगस्त के दिन दिलीप सिंह नाम के व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत दी। जिसमें कहा कि वह दिल्ली से वाराणसी जाना था जब वह नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंचा और अपनी टिकट के मुताबिक शिव गंगा एक्सप्रेस में बैठा गया था। और अपना सामान सीट के नीचे रख दिया। रात के वक़्त जब पीड़ित टॉयलेट से होकर वापस लौटा तो एक बैग तक सीट के नीचे नही था। वहीं पीड़ित ने पुलिस को बताया की बैग में लाखों रुपए की ज्वैलरी रखी हुई थी। पुलिस ने बयान दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
Read also: मनी लॉन्ड्रिंग केस में नोरा फतेही से हुई चौथी बार पूछताछ, कहा जैकलीन से मेरा कोई कनेक्शन नहीं है।
पुलिस ने प्लेटफॉर्म के आसपास सबसे ज्यादा सीसीटीवी कैमरे को खंगालना शुरू किया। शुरुवात मे कुछ आरोपियों के चेहरों की पहचान की गई। जिसके चलते पुलिस ने 50 से 100 मीटर की रेडियस के सभी मोबाइल फोन कि CDR निकाली और incoming और outgoing कॉल जांच की गई। जिसके बाद तीन लोग कॉन्फ्रेंसिंग पर आपस में बात करते हुए पाए गए। तीनों के एड्रेस निकाले गए और यूपी के आजमगढ़ मे रेड की गई। जहां से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने चोरी हुई ज्वेलरी को भी बारमद कर लिया गया।
पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया ट्रैन मे सवार यात्रियों के सामना को चोरी करते थे। वारदात को अंजाम देने के बाद आजमगढ़ यूपी में जाकर छिप जाते थे। पुलिस के मुताबिक गैंग का मास्टरमाइंड आजमगढ़ जेल में बंद है जिसका नाम मिथलेश है। मिथलेश ही इस पूरे सिंडिकेट को जेल से ऑपरेट कर रहा था फिलहाल पुलिस मास्टरमाइंड मिथलेश की PC रिमांड लेने की तैयारी कर रही है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
