Delhi News: दिल्ली के पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को कहा कि बीजेपी की सारी साजिशें नाकाम हो रही हैं। हाल में जमानत पर जेल से रिहा हुए सिसोदिया ने मयूर विहार में पदयात्रा के दौरान Bjp पर तंज कसा। यात्रा के दौरान लोगों ने फूलों से और तिलक लगा कर मनीष सिसोदिया का स्वागत किया।
Read Also: Ukraine: भारत के साथ चार समझौते, रक्षा और व्यापार में सहयोग बढ़ाने पर जोर
बता दें, पदयात्रा को लेकर लोगों में बहुत उत्साह है कि भाजपा की सारी साजिशें नाकाम हो रही हैं। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने लोगों के काम रुकवाने के लिए तरह-तरह के कुचक्र किए। उनमें से मुझे और केजरीवाल को जेल भेजना, लेकिन भारतीय जनता पार्टी की ये साजिशें नाकाम हो रही हैं। मैं बाहर आ गया हूं, केजरीवाल जी भी जल्दी बाहर आएंगे। लोगों का कोई काम रुकने नहीं देंगे, लड़-लड़ के करवाएंगे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
