Delhi Pollution: दिल्ली की वायु गुणवत्ता मंगलवार को सुबह नौ बजे 355 एक्यूआई रीडिंग के साथ ‘बहुत खराब’ कैटेगरी में रही। पांच निगरानी स्टेशनों ने वायु गुणवत्ता स्तर को ‘गंभीर’ कैटेगरी में पाया।
Read Also: प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारियां जोरों पर, रेलवे स्टेशन पर की गई मॉक ड्रिल
आनंद विहार का एक्यूआई 404, जहांगीरपुरी का एक्यूआई 418, रोहिणी का 415, मुंडका 406, वजीरपुर का 424 दर्ज किया गया है। दिल्ली का तापमान सुबह नौ बजे 21 डिग्री रहा। एक्यूआई 0-50 को ‘अच्छा’, 51-100 को ‘संतोषजनक’, 101-200 को ‘मध्यम’, 201-300 को ‘खराब’, 301-400 को ‘बहुत खराब’ और 401-500 के बीच को ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।
बता दें, रविवार 10 नवंबर को दिल्ली में सामान्य से दो डिग्री अधिक तापमान 31.6 डिग्री सेल्सियस रहा। लेकिन सबसे कम तापमान 18.4 था, जो सामान्य से 4 डिग्री अधिक था। रविवार शाम साढ़े पांच बजे आर्द्रता का स्तर 74% था। एक्यूआई 0-50 के बीच “अच्छा”, 51-100 के बीच “संतोषजनक”, 101-200 के बीच “मध्यम”, 201-300 के बीच “खराब”, 301-400 के बीच “बहुत खराब” और 401-500 के बीच “गंभीर” है।