यूपी में बदलने लगा मौसम, सर्द होने लगी है सुबह और शाम, जानें ताजा अपडेट

(अजय पाल)Up Weather News :उत्तर प्रदेश में धीरे धीरे मौसम ठंडा होना शुरू हो गया है।प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टरबेंस कम होने लगा है.मंगलवार को लखनऊ समेत बड़े शहरों में मौसम साफ रहा।वहीं आसमान में हल्के बादल छाए रहे।अब सुबह व शाम को लोगों को ठंड महसूस होने लगी है।राजधानी लखनऊ से लेकर नोएडा और गाजियाबाद तक के तापमान में अधिक अंतर देखने को नहीं मिल रहा है।लखनऊ में मंगलवार को दिन में धूप खिल रही और लोगों को उमस महसूस हुई। वहीं मंगलवार को  लखनऊ में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

अगले पांच दिन कैसा रहेगा तापमान –मौसम विभाग के अनुसार आने वाले चार से पांच दिनों में मौसम शुष्क बना रहेगा।  मौसम विभाग के अनुसार बुधवार 25 से 29 अक्टूबर तक मौसम शुष्क बना रहेगा।हालांकि तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। जिसके चलते लोगों को कोई खासा परेशानी नहीं होगी।आने वाले दिनों में यूपी में अधिकतम तापमान 32.0 और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस बने रहने का अनुमान है। .

Read also-प्रदूषण से लड़ाई में DMRC का बड़ा कदम, आज से एक्स्ट्रा 40 फेरे लगा रही दिल्ली मेट्रो

इन राज्यों में हो बारिश का अनुमान –बता दे कि मौसम विभाग ने मणिपुर, मिजोरम, नागालैंड और त्रिपुरा में 25 अक्टूबर को हल्की व  मध्यम बारिश होने का अनुमान जताया है।इसके अलावा ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की  बारिश हो सकती है। लखनऊ में आज अधिकतम तापमान 31डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया वहीं दिल्ली-एनसीआर में सुबह और शाम को ठंड पहले से ज्यादा बढ़ गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *