Delhi Pollution After Diwali: दिवाली के बाद दिल्ली की हवा एक बार फिर जहरीली हो गई है। शुक्रवार सुबह राजधानी धुंध की चादर में लिपटी हुई दिखाई दी। शुक्रवार सुबह दिल्ली में एक्यूआई 298 दर्ज किया गया, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है।आनंद विहार में एक्यूआई 307, चाणक्यपुरी में 295, कनॉट प्लेस में 300, लोनी में 362, पंजाबी बाग में 361 और रोहिणी में 326 दर्ज किया गया।
Read also-UP: कानपुर में एक फर्नीचर शोरूम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर हुआ राख
दिल्ली में फिर बढ़ा AQI- आतिशबाजी की वजह से दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘खराब’ कैटेगरी में पहुंच गई। रात 10 बजे एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी एक्यूआई 330 दर्ज किया गया।पिछले कुछ वर्षों में, दिल्ली में दिवाली पर हवा की गुणवत्ता में उतार-चढ़ाव देखा गया है। 2022 में एक्यूआई 312, 2021 में 382 और 2020 में 414 दर्ज किया गया।
Read Also: FTA: ये दिवाली भारत के लिए बेहद खास, FTA की जगी उम्मीद
दिल्ली की हवा हुआ जहरीली- दिल्ली में रात 10 बजे दर्ज की गई वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 330 के साथ “बहुत खराब” श्रेणी में थी।आनंद विहार सहित प्रमुख क्षेत्रों में एक्यूआई “गंभीर” श्रेणी में गिर गया, जबकि पीएम2.5 की सांद्रता बढ़ने से श्वसन स्वास्थ्य के लिए खतरनाक स्थितियां पैदा हो गईं। वहीं पिछले साल की बात करें तो दिवाली पर आसमान साफ नहीं था लेकिन उस समय एक्यूआई 218 दर्ज किया गया था।