Delhi Rain: दिल्ली-NCR में भारी बारिश लोगों के लिए आफत बनी हुई है। मूसलाधार बारिश और मौसम के पूर्वानुमान के मद्देनजर सरकार ने गुरुवार को सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद करने के आदेश दिए हैं। Delhi में बारिश के कारण कई जगहों पर जलभराव हो गया है और कई जगहों पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई है। लोगों को इस वजह से कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
Read Also: राहुल गांधी भूस्खलन प्रभावित वायनाड का दौरा करने के लिए हुए रवाना
आपको बता दें, देश की राजधानी दिल्ली(Delhi) में भारी बारिश के कारण कई जगहों पर जलभराव हो गया है। इस वजह से कई स्थानों पर जाम जैसी स्थिति देखने को मिल रही है। मौसम खराब होने का असर विमानों के संचालन यानी उड़ानों पर भी पड़ा है। इसके अलावा दिल्ली में भारी बारिश से दरियागंज में एक निजी स्कूल की दीवार ढह गई, जिससे कई कारें क्षतिग्रस्त हुई हैं।
Read Also: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन: बजट में भारत को मैन्यूफैक्चरिंग हब बनाने पर जोर
गौरतलब है, Delhi की शिक्षा मंत्री आतिशी ने बारिश के चलते आज स्कूल बंद रखने के संबंध में बीती रात जानकारी देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर ट्वीट किया कि “आज शाम को बहुत भारी बारिश होने तथा कल भी भारी बारिश के पूर्वानुमान के मद्देनजर, सभी सरकारी और निजी स्कूल कल, 1 अगस्त को बंद रहेंगे।”