Delhi Rains: दिल्ली-एनसीआर में सोमवार को सुबह हुई झमाझम बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई।बारिश के कारण दिल्ली कई जगह पर जाम की समस्या भी देखने को मिली। मंगलवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री के आसपास बना रह सकता है।
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
दिल्ली -एनसीआर में एक बार फिर से मौसम करवट लेने लगा है।मंगलवार सुबह चली तेज व बारिश के कारण एक बार फिर से दिल्ली में ठंड लौट आई है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि मार्च (March) के पहले सप्ताह में दिल्ली -एनसीआर में बारिश के साथ ही ओलावृष्टि हो सकती है। इस दौरान 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा भी चलेगी।
Read also-Maharashtra: पुणे में चल रहा एमएसएमई डिफेंस एक्सपो 2024 अब खत्म
NCR में बदला मौसम का मिजाज
दिल्ली -एनसीआर में मौसम का मिजाज बदला बदला नजर आ रहा है। दो दिन पहले दिल्ली में तेज धूप लोगों को गर्मी का एहसास करा रही थी।कल दिनभर बादल और सूरज ने आंख मिचोली खेली।शाम होते ही आसमान में काले बादल छाए गए और ठंडी हवाएं चलने लगी थी। आज सुबह से दिल्ली व नोएडा में काले बादल छाए हुए है। बादलों की वजह से अंधेरा सा रहा है।कुछ जगह बूंदाबांदी भी हो रही है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
